Stock Big Order: शेयर मार्केट की एक कंपनी नीरज सीमेंट स्ट्रक्चरल्स लिमिटेड के शेयरों मे आज गुरवार को 5 प्रतिशत की तेजी देखि गई है। इस तेजी का वजह एक पाज़िटिव खबर आने से है। Niraj Cement Structurals Ltd को रेलवे की तरफ से 188 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इसीलिए कंपनी के शेयर ने आज अपर सर्किट लगाया और 38.90 रुपये के भाव पर पहुचे।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग मे जानकारी दी है की ईपीसी मोड के तहत गुजरात राजू में NH41 पर एक पूल पर इंटेरचेंज कम रोड निर्माण के लिए इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे के कॉर्पोरेशन के तरफ से ऑडर मिला है। जिसकी किंमत 188.88 करोड़ रुपये है।
वही बात करे कंपनी Niraj Cement Structurals Ltd के रेवन्यू की तो साल दर साल में 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी आई है। इसमे Q1FY23 में 80 रुपये से बढ़कर Q1FY24 में 99 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफ़िट 0.61 करोड़ रुपये गिरकर 0.36 करोड़ रुपये आया है। वही कंपनी के शेयरों की बात करे तो 6 महीने में 41 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और पिछले एक साल में 21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
यह भी पढे:-
- 116 रुपये पर लिस्ट हुआ ये IPO, 63 रुपये पर पर आया था, पहले ही दिन निवेशक मालामाल
- 92 प्राइस बैंड पर 15 सितंबर को खुलेगा यह IPO, लिस्टिंग पर हो सकता है जबरदस्त प्रॉफ़िट
- 5 रुपये से भी कम का है यह पेनी शेयर, 2 दिन में 39% का आया उछाल
- 35 रुपये का यह शेयर बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहा है, 55% का आया उछाल
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।