आज हम आपको ऐसे शेयर के बारेमे बताने वाले है, जिसको टाटा के तरफ एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। इस खबर को आते ही कंपनी के शेयरों ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार पकड़ ली है। हम बात कर रहे है तेजस नेटवर्क के शेयर के बारेमे, जो आज शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 4.70 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी के शेयर में यह तेजी BSNL को 750 करोड़ रुपये का काम मिलने की वजह से आइ है।
कंपनी के तरफ से शेयर बाजार को दी हुई जानकारी के मुताबिक, टाटा कंसल्टंसी सर्विसेज (TCS) की तरफ से बीएसएनएल को रेडियो एक्सेस नेटवर्क के लिए ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की पूरी कीमत 750 करोड़ रुपये का है। इस ऑर्डर में बीएसएनएल पूरे देश में 4जी और 5जी का विस्तार करेगी। आपके जानकारी के लिए बता दे की, इस साल ही मई में बीएसएनएल ने TCS-Consortium को 15000 करोड रुपये का ऑर्डर दिया था।
बीते एक महीने में तेजस नेटवर्क के शेयर 8 प्रतिशत से भी ज्यादा उछले है। वही पिछले 6 महीने में 60 प्रतिशत की तेजी आई है। पिछले एक साल मे कंपनी के शेयर ने 42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
यह भी पढे:-
- 15 सितंबर को आ रहा है इस कंपनी का IPO, 87 से 92 रुपये है प्राइस बैंड
- 4 दिन में 30% चढ़ गए इस कंपनी के शेयर
- ये छोटी कंपनी देने जा रही 1 पर 1 बोनस शेयर, रिकार्ड डेट सुनकर रॉकेट बन गए शेयर
- इस 18 पैसे के शेयर 499000% से अधिक दिया रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 99 करोड़ रुपये
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।