Bonus Share & Stock Split: आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बरेमें बताने वाले है जो 2 बोनस शेयर देने जा रही है और साथ में 10 हिस्से मे स्टॉक स्प्लीट होगा। हम बात कर रहे है सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड (Sarveshwar Foods Limited) के शेयरों के बारेमे, जिसके बोर्ड मेम्बर ने 2:1 के रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर और 1:10 के रेषियों के हिसाब से स्टॉक स्प्लीट के लिए मंजूरी दी है। इसका मतलब कंपनी अपने योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का ऐलान की है। कंपनी के शेयर की किंमत वर्तमान में 115.90 रुपये के लेवल पर है।
जून तिमाही में कंपनी को हुआ प्रॉफ़िट
Sarveshwar Foods कंपनी को जून तिमाही में प्रॉफ़िट हुआ है। जिसमे कंपनी को नेट बिक्री 44.58 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी के नेट बिक्री 187.68 करोड रुपये बढ़े है। टैक्स के बाद कंपनी को 60.26 प्रतिशत का प्रॉफ़िट हुआ है, जो 2.90 करोड रुपये रहा है।
कंपनी के बारेमे (Sarveshwar Foods Limited Share)
Sarveshwar Foods Limited कंपनी जम्मू और कश्मीर में स्थित है, जो बासमती चावल का निर्माण करती है, साथ में बिजनेस और निर्यात करने का भी काम करती है। कंपनी में 1121 बासमती चावल, भारतीय पारंपरिक बासमती चावल, शरबती चावल, आईआर 8 चावल, पीआर 11 चावल, पूसा बासमती चावल, आदि जैसे बासमती वेरिएटीस का निर्माण करती है।
यह भी पढे:-
- 14000% की छप्परफाड़ रिटर्न देकर अब कंपनी देने जा रही 1 पर 2 बोनस शेयर
- 49 रुपये से चढ़ा तो सीधे 1608 रुपये पर पहुचा यह शेयर
- 2.5 रुपये का सस्ता शेयर 86 रुपये का बन गया
- 2500 रुपये से लुढ़ककर 168 रुपये पर आया इस शेयर का भाव
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।