Bondada Engineering Ltd IPO Listing: दोस्तों कुछ कुछ ऐसे कंपनियां और उनके आईपीओ होते है जो निवेशकों के पैसों को डबल करके उनको मालामाल कर देते है। ऐसे ही ही एक कंपनी Bondada इंजीनियरिंग ने शेयर बाजार में कदम रखते ही निवेशकों को 100 प्रतिशत का रिटर्न दिया और पैसा डबल कर दिया है। हफ्ते की तीसरे दिन बुधवार को कंपनी के शेयर की 100% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर कंपनी के शेयर के लिस्टिंग के कुछ मिनटों बाद ही 5% का अपर सर्किट लगा दिया है और 149.62 रुपये के लेवल पर पहुच गया गया है। कंपनी का मार्केट कैप 325 करोड़ रुपये का है।
कंपनी के आईपीओ की बात करे तो यह SME आईपीओ 18 अगस्त 2023 को खुला हुआ था और बंद 22 अगस्त 2023 को मंगलवार को हुआ। Bondada इंजनीरीयरिंग आईपीओ का एक लॉट 1600 इक्विटी शेयतों का था, जिसकी इश्यू प्राइस 75 रुपये प्रति शेयर थी।
कंपनी की बात करे तो यह इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लाइट मुख्य डिजाइन, O&M और इंजिनीरियरिंग की सेवाए प्रदान करती है। पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कंपनी ने 7,7000 टेलिकॉम टावर और खंबों का इंस्टालेशन कर चुकी है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 31000% का छप्परफाड़ रिटर्न
- चंद्रयान-3 के सफल होने के बाद इस शेयर ने पकड़ी तेजी, 5 दिनों में ही ₹832 चढ़ा ऊपर
- 1.3 रुपये का शेयर 29 रुपये पर पहुचा, इस मल्टीबैगर शेयर ने दिया 2200% से भी ज्यादा का रिटर्न
- इस कंपनी के शेयर ने 5 दिन में 53% का दिया रिटर्न
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।