Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

रेलवे से जुड़ी हुई इस कंपनी को मिले ₹32486 करोड़ के ऑर्डर, खबर सुनते ही शेयर बना रॉकेट, ₹108 पर पहुचा भाव

आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमे बताने वाले है, रेलवे से जुड़ी हुई कंपनी है और कंपनी के पास 32486 करोड़ रुपये के ऑर्डर है। इस खबर को आते ही बुधवार के इंट्रा-डे कारोबार मे तहलका मचा दिया है। हम बात कर रहे है इरकॉन इंटरनेशनल शेयर (Ircon International Share) के बारेमे, जेपी बुधवार को इंट्रा डे मे बीएसई पर 9 प्रतिशत की तेजी दिखाकर 108.65 रुपये के भाव पर पहुच गए है। इस तेजी का कारण जून तिमाही रिपोर्ट के बाद और एक बड़ा ऑर्डर होने की वजह से देखि गई है।

जून तिमाही के नतीजे

अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की बात करे तो Ircon International Share को टैक्स के बाद प्रॉफ़िट देखा गया है, जिसमे 29.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी के ऑर्डर बुक की बात करे तो 30 जून 2023 को कंपनी के पास 32,486 करोडी रुपये के थे। जिसमे 23,613 करोड़ रुपये के ऑर्डर रेलवे के तरफ से है, 6,906 करोड रुपये के ऑर्डर नैशनल हाईवे के है और 1,967 करोड रुपये के ऑर्डर अन्य सेगमेंट के है।

क्या करती है कंपनी

Ircon International कंपनी रेल मंत्रालय के अधीन है, जो सार्वजनिक क्षेत्र मे प्रमुख टर्नर्की निर्माण करने का कार्य करती है। रेलवे निर्माण क्षेत्र मे कंपनी ने संचालित परियोजना पर काम पूरा है, जिसमे इरकॉन कंपनी सुरंग बनाना, सिग्नल, विद्युतीकरण, गिट्टी के साथ ट्रैक, दूरसंचार, लोकोमोटिव को पट्टे देना, राजमार्गों, औद्योगिक और आवासीय भवन और परिसर, हैंगर का निर्माण, सड़क बनाना, हवाई अड्डे के रनवे बनाना, मेट्रो और मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, आदि जैसे बहुत से कार्य कंपनी करती है। हाल ही मे प्रधानमंत्री द्वारा 24.470 करोड रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसमे कंपनी को 508 रेलवे स्टेशन का पूर्णविकास करने का काम पूरे भारत मे मिला है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment