Bonus Share & DIvidend Stock: आज हम आपको ऐसे कंपनी के बारेमे बताने वाले है जो चार शेयर पर एक बोनस शेयर देने जा रही है और साथमे 3% का डिविडेंड़ भी देने वाली है। हम बात कर रहे है विवांता इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Vivanta Industries Ltd) के शेयर के बारेमे, जिसने हाल ही मे ऐलान किया है की वो 1:4 के रेशीयो से अपने निवेशकों को बोनस शेयर देगी, इसके लिए कंपनी के निदेशक मंडल के तरफ से मंजूरी मिल चुकी है।
Vivanta Industries Ltd ने अपने योग्य निवेशकों को 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 31 मार्च 2023 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए 3 प्रतिशत तक का डिविडेंड़ भी देने वाली है। इसके लिए कंपनी ने रिकार्ड डेट 5 सितंबर 2023, मंगलवार को रखी है।
पिछले एक साल की बात करे तो Vivanta Industries Ltd के शेयर ने लगभग 215.88 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल किया है। शुक्रवार को विवांता इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 5.37 प्रतिशत ऊपर चढ़े और 5.37 रुपये के लेवल पर आ चुके है। कंपनी के शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो यह 8.66 रुपये पर है और 52 हफ्ते का लो 1.52 रुपये पर है।
हाल ही मे कंपनी को 35 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। जिसमे कंपनी लो छोटे बैच एपीआई में लिऑफिलाइजर के साथ ए.पी. पयुरिफिकेशन और स्तरलाइजेशन प्लांट के मैन्यफैक्चरिंग करने के लिए कंपनी को 35 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
यह भी पढे:-
- इस 1 रुपये वाले शेयर को खरीदने टूट पड़े निवेशक
- इस शेयर ने दिया 3 साल मे दिया 2500% का जबरदस्त रिटर्न
- इस कंपनी का IPO पहले करने वाला था कंगाल, अब कर रहा मालामाल
- ₹404 से लुढ़ककर ₹17 रुपये पर आया शेयर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।