Bonus Share & Dividend: एक ऐसी स्माल कैप कंपनी है, जिसने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को हर शेयर पर 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड़ भी देने का ऐलान कर दिया है। हम बात कर रहे है जिएनए एक्सल्स लिमिटेड (GNA Axles Ltd) के शेयर के बारेमे, जो बुधवार को काफी फोकस मे है। कंपनी के शेयर बुधवार को 989.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे है।
कंपनी की 25 जुलाई 2023 हुई बोर्ड बैठक मे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित करते हुए कहा की वो 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड़ और 1:1 रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर देने का ऐलान कर दिया है, जिसकी रिकार्ड डेट रिवाइज करके 2 सितंबर 2023 को शनिवार को रखी गई है।
इसके पहले 21 जुलाई 2023 को आयोजित बोर्ड बैठक मे 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड़ और 1:1 रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर देने के लिए रिकार्ड 11 अगस्त को रखी गई थी, जो अब रिवाइज करके 2 सितंबर 2023 को कर दी गई है।
कंपनी के शेयरों की बात करे तो पिछले पांच दिनों मे GNA Axles Ltd के शेयर मे 8.10 प्रतिशत की तेजी देखि गई है। पिछले एक महीने मे इस शेयर ने 24.64 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने की बात करे तो यह शेयर 39.48 प्रतिशत ऊपर चढ़ चुका है। इसके साथ ही पिछले एक साल की बात करे तो इसने 72.57 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और पिछले पांच साल की बात करे तो कंपनी के शेयर ने 135.08 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
शेयर के 52 हफ्ते की हाई की बात करे तो 993.90 रुपये के लेवल पर है और इसके 52 हफ्ते के लो की बात करे तो 554.75 रुपये पर है।
यह भी पढे:-
- 26 जुलाई को आ रहा है इस कंपनी का IPO, दाव लगाने का है सही मौका
- इस छोटी कंपनी को बड़े-बड़े ऑर्डर मिलने की वजह से शेयर उड़ रहे है
- Jio भारत में लॉन्च करने जा रहा हैं स्मार्टफोन से भी सस्ता लैपटॉप
- इस कंपनी के शेयर 5 दिनों में 53% चढ़ गए, 1 लाख के बना दिए 1.53 लाख
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।