Bonus Share & Stock Split: आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बारेमे बताने वाली ही जो अपने निवेशको को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने जा रही है और इसके साथ ही यह शेयर 10 टुकड़ों मे बटने जा रहा है। यह खबर आते ही 9 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया शेयर। हम बात कर रहे है सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड (Sarveshwar Foods Ltd) के बारेमे, जो एक स्माल कैप कंपनी है। पिछले तीन सालों मे एनएसई पर यह शेयर 8.50 रुपये से बढ़कर 122.50 रुपये के लेवल पर पहुच गया और अपने निवेशको को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी ने 1350 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है।
इस दौरान कंपनी के शेयर के बारें मे एक ऐसी खबर आई है, जिससे Sarveshwar Foods Ltd के शेयरधारक खुश होने वाले है। कंपनी की बुधवार मे हुई बैठक मे निदेशक मंडल ने बोनस शेयर देने और स्टॉक स्प्लीट करने की घोषणा की है। जिसमे यह स्माल कैप कंपनी के बोर्ड ने 2:1 रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर देने के लिए मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने 1:10 रेशीयो के हिसाब से स्टॉक स्प्लीट करने की भी मंजूरी दी है।
कंपनी की 2 अगस्त 2023 को हुई बैठक मे कहा की वो 1 इक्विटी शेयर को 10 टुकड़ों मे उप-विभाजन/विभाजन पर सोच विचार किया और इसके लिए मंजूरी मिल गई है। Sarveshwar Foods Ltd कंपनी के हर एक शेयर की फएक्स वैल्यू 1 रुपये है। बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लीट करने की रिकार्ड डेट की जानकारी आगे दी जाएगी।
कंपनी हर एक शेयर पर 2 बोनस शेयर एक्स्ट्रा दिए जाने वाली है, जिसकी रिकार्ड डेट के बारेमे आगे बताने वाले है। इसके लिए निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है।
पिछले एक महीने मे Sarveshwar Foods Ltd के शेयर ने 75 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल मे यह शेयर 54.50 रुपये से ऊपर चढ़कर 121.50 रुपये के लेवल पर पहुच गया है। इस समय कंपनी के शेयर ने 120 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के शेयर मे आया भूकंप, अचानक शेयर मे आई गिरावट
- 444 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही इस छोटी कंपनी का शेयर बुलेट ट्रेन बन गया
- इस शेयर जैसी तेजी कभी नहीं देखी, बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा रेल्वे का शेयर
- इस छोटे शेयर ने निवेशको को बना दिया मालामाल, एक महीने मे ढाई गुना कर दिया पैसा
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।