Best Stock To Buy: आज हम आपको ऐसे शेयर के बारेमे बताने वाले है, जिसने 1000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही शेयर मे दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी दाव लगाया है। हम बात कर रहे है सफारी इंडस्ट्रीज शेयर की, जो साल 2023 मे अबतक 115 प्रतिशत ऊपर चढ़ चुका है। इस शेयर ने पिछले 3 साल मे 1050 प्रतिशत का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है।
आशीष कचोलिया ने मार्च 2020 तिमाही मे सफारी इंडस्ट्रीज मे 1.71 फीसदी की हिस्सेदारी बना ली थी और अब 2020 मे उन्होंने ने कंपनी मे अपनी हीसेदारी बढ़ाकर 2.74 फीसदी कर ली है। उनकी सफारी इंडस्ट्रीज मे सबसे बड़ी होल्डिंग 200 करोड़ रुपये की है।
ब्रोकरेज फर्म ने आईडीबीआई कैपिटल ने स्टॉक का टारगेट प्राइस को बढ़ाया है। पहले 3223 रुपये का टारगेट दिया था जो अब बढ़ाकर 4089 रुपये कर दिया है। ट्रेंडलाइन के अनुसार शेयर की टारगेट प्राइस 3884 रुपये है।
आशीष कचोलिया के पास सफारी इंडस्ट्रीज के 5,43,000 शेयर है, जिसकी वजह से उनकी कंपनी मे 2.29 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी। कंपनी ने इस महीने गुजरात मे एक कारखाने ने अतिरिक्त 1,25,000 इकाइयों का परिचालन शुरू किया है।
यह भी पढे:-
- 62 रुपये चढ़कर 657 रुपये पहुच गया स्टील कंपनी का शेयर
- बुलेट ट्रेन की स्पीड पकड़ ली अडानी के शेयर ने
- 42 रुपये शेयर वाली कंपनी देने जा रही है 1 पर 1 बोनस शेयर
- ऐसा शेयर कभी नहीं देखा, एक साल में 1500% से अधिक रिटर्न दिया
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।