Suzlon Energy Share Price: कही दिनों से सूजलोन एनर्जी के शेयरों मे तेजी चल रही है। पिछले तीन सेशंस से शेयर तेजी से भाग रहा है। बीएसई पर यह शेयर 17 अगस्त को 19.73 रुपये पर था, जो आज बुधवार को 21.93 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। लगातार 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा रहा है ये शेयर। तो चलिए जानते है Suzlon Energy Share Price के बारेमे।
यह एक पेनी स्टॉक है, जिसने सिर्फ तीन महीनों मे ही निवेशकों को पैसे डबल कर दिए है और मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। इस तीन महीनों मे Suzlon Energy के शेयर ने 130 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और यह आगे बढ़ता ही जा रहा है।
13 अक्टूबर 2022 को यह शेयर अपने 52 हफ्ते के लो लेवल 6.60 रुपये तक गिर चुका तो, जो अब फिरसे खड़ा हुआ और 11 अगस्त 2023 को अपने 52 हफ्ते के हाई 21.25 रुपये पर पहुच गया है।
एक्स्पर्ट्स ने Suzlon Energy Share को खरीदने की सलाह दी है। जिसमे प्रभुदास लीलाधार ने बोला है की शेयर ने 18 से 21 रुपये वाले ज़ोन मे Positive Bias बनाके रखा है। 21 रुपये के ज़ोन के पास रीज़िस्टन्स बैरियर दिख रहा है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 25 रुपये तक टारगेट दिया है और 29 रुपये के लेवल तर पॉजिटिव ट्रेंड बना हुआ है बताया।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी के शेयर ने दिया 1000% का रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल
- 62 रुपये चढ़कर 657 रुपये पहुच गया स्टील कंपनी का शेयर
- बुलेट ट्रेन की स्पीड पकड़ ली अडानी के शेयर ने
- 42 रुपये शेयर वाली कंपनी देने जा रही है 1 पर 1 बोनस शेयर
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।