Dividend Stock Update: क्या आपके पास भी इस सरकारी कंपनी Balmer Lawrie Investments Ltd के शेयर है, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। कंपनी ने अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 33 रुपये का डिविडेंड़ देने का ऐलान किया है और रिकार्ड डेट को भी इसी महीने सितंबर में रखा है। कुछ दिनों बाद Balmer Lawrie Investments Ltd के शेयर एक्स-डिविडेंड़ के रूप में ट्रेड करेंगे।
इस दिन है रिकार्ड डेट (Balmer Lawrie Investments Ltd)
शेयर बाजार को जानकारी देते हुए Balmer Lawrie Investments Ltd ने कहा है की, 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 33 रुपये का डिविडेंड़ देने वाली है, जिसके लिए कंपनी ने 20 सितंबर 2023 को इसकी रिकार्ड डेट रखी है। इस डिविडेंड़ का फायदा उसी निवेशक को ही मिलेगा, जिसका नाम कंपनी के रिकार्ड बुक में 20 सितंबर 2023 को रहेगा। कंपनी की AGM 27 सितंबर को होने जा रही है। इसके 30 दिन के अंदर निवेशकों को डिविडेंड़ दिया जाएगा।
कंपनी का कैसा है प्रदर्शन
Balmer Lawrie Investments Ltd के शेयर की बात करे तो शुक्रवार को 1.10 प्रतिशत की तेजी देखि गई है, जिसके बाद कंपनी का शेयर 475.85 रुपये के भाव पर पहुचा। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 12 प्रतिशत ऊपर चढ़े है। इसके पहले Balmer Lawrie Investments Ltd का स्टॉक रुका हुआ था। इस शेयर में सरकार की ही हिस्सेदारी 59.67 प्रतिशत की है और यह कंपनी पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत आती है।
यह भी पढे:-
- इस IPO ने 2 महीनों मे पैसा किया डबल, अब कंपनी को मिला लाखों रुपये का ऑर्डर
- इस कंपनी के शेयर नें 23000% का रिटर्न देकर निवेशकों को करोड़पति बना दिया
- इस 50 रुपये किंमत वाले शेयर 22000% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- इस कंपनी को टाटा के तरफ मिला ₹750 करोड़, शेयर ने पकड़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।