Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

92 प्राइस बैंड पर 15 सितंबर को खुलेगा यह IPO, लिस्टिंग पर हो सकता है जबरदस्त प्रॉफ़िट

Collector Gadgets IPO: शेयर मार्केट में आए दिन नए आईपीओ ओपन होते रहते है, जो कुछ आईपीओ निवेशकों को डुबो देते है तो कुछ मालामाल कर देते है। ऐसा एक आईपीओ सल्लेकोर गैजेट्स (Collector Gadgets IPO) का आईपीओ 15 सितंबर 2023 को खुलने वाला है। निवेशक इस आईपीओ के इश्यू में 20 सितंबर 2023 को यानि बुधवार को दाव लगा सकेंगे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 87 रुपये से 92 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रहेगा।

बात करे Collector Gadgets IPO की तो कंपनी ने इस इश्यू में 55.18 लाख नए एक्विटी शेयर रखे है। हर एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। आईपीओ के एक लॉट में 1200 एक्विटी शेयर रहने वाले है, जो प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट में निवेशकों को 1,10,400 रुपये लगाने होंगे।

रिटेल निवेशकों को कम से काम एक लॉट बाय करना होगा, लेकिन जो गैर-संस्थागथ निवेशक है उनको 2 लॉट या उससे ऊपर आवेदन करना होगा। Collector Gadgets IPO ऑफर 50% योग्य संस्थागत बोलीदाताओ को आवंटित किए गए है। 15% एक्विटी शेयर गैर-संस्थागथ निवेशकों को आवंटित किए है और पेशकश रिटेल निवेशकों के लिए 35% इक्विटी शेयर आवंटित किए गए है।

वही Collector Gadgets IPO के जिएमपी की बात करे तो यह आईपीओ आज 38 रुपये के भाव पर मिल रहा है। इस हिसाब से लिस्टिग के बाद इस शेयर की किंमत 130 रुपये हो सकती है। इस हिसाब से लिस्टिंग के बाद निवेशकों को लगभग 42 प्रतिशत का मुनाफा हो सकते है। अनुमान लगाया जा रहा है की Collector Gadgets IPO की लिस्टिंग 28 सितंबर को हो सकती है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment