Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

5 रुपये से भी कम का है यह पेनी शेयर, 2 दिन में 39% का आया उछाल, 66% का चुकाया कर्ज

Penny Stock Update: क्या आप भी पेनी स्टॉक में निवेश करते है तो आज हम आपको ऐसा ही एक पेनी स्टॉक बताने वाले वाले है, जिसमे 2 दिन में ही 30 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी आइ है। हम बात कर रहे है विकास इकोटेक (Vikas Ecotech) के शेयर के बारेमे, जो बीएसई पर सोमवार को 20 प्रतिशत के तेजी के साथ 4.64 रुपये के लेवल पर पहुच गए है।

शुक्रवार को यह शेयर 3.87 रुपये पर थे। इन दो दिनों में ही कंपनी के शेयर 39% की तेजी के साथ ऊपर चढ़े है। Vikas Ecotech Share Price के 52 हफ्ते के के हाई की बात करे तो यह 4.64 रुपये पर है और इसके 52 हफ्ते के लो की बात करे तो यह 2.38 रुपये पर है। कंपनी स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने का काम करती है।

Vikas Ecotech कंपनी ने बताया है की उसने पूर्व निर्धारित कर्ज घटाने से जुड़े हुय कार्यकम के अंदर 50 मिलियन रुपये का यानि 5 करोड़ रुपये का कर्ज बैंकर्स को चुकाया है। कंपनी ने फैसला लिया है की वह 31 मार्च 2024 तक अपना कर्ज चुकाएगी। कंपनी का मार्केट कैप 481 करोड़ रुपये का है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर ने 55 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

अबतक कंपनी ने बैंकर्स को 105.2 करोड़ रुपये का कर्ज चूकआ दिया है। कंपनी के ऊपर 161.2 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो अब घटकर 55 करोड़ रुपये ही बचा हुआ है। कंपनी ने अपना 66% का कर्ज 24 महीने के भीतर चुकाया है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment