Yamaha Upcoming Bikes: अगर कोई पावरफूल बाइक का नाम ले तो सबसे पहले यामाहा बाइक का नाम आता है। यह कंपनी ज्यादातर रेसिंग स्पोर्टी बाइक को लॉन्च करती है और इस कंपनी के बाइक को हर कोई पसंद करता है। इसीके चलते यामाहा कंपनी अपनी नई नई बाइक पावरफूल इंजन और जबदरस्त लुक के साथ लॉन्च करती रहती है। ऐसी ही एक बाइक को हाल ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। तो चलिए जानते है उस बाइक के बारेमे।
यामाहा कंपनी की यह बाइक Yamaha FZ S F1 है जो हाल ही भारतीय मार्केट में अपना कदम रख चुकी है। इसमे आपको सबसे ज्यादा इसकी लुक और इसका पावरफूल इंजन पसंद आएगा। यह कंपनी अपनी बाइक में एक रिफाइन्ड इंजन का उपयोग करते है।
Yamaha FZ S F1 के फीचर्स
इस बाइक के स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो इसमे 149cc का एक पावरफूल इंजन मिलता है। इसके साथ ही यह बाइक 45किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। 135 किलोग्राम के वजन के साथ आनेवाली यह Yamaha FZ S F1 बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और इसकी सीट हाइट 790mm की है।
Yamaha FZ S F1 में मिलता है भौकाली इंजन
इस बाइक के इंज की बात करे तो कंपनी इसमे 149cc का BS6 OBD2 का इंजन मिलता है। यह इंजन 12.2bhp की पावर और 13.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन काफी पावरफूल और रिफाइन्ड मिलता है जिसकी वजह से यह Yamaha FZ S F1 बाइक लाखों लोगों के दिलों पे राज कर रही है।
Yamaha FZ S F1 की कीमत
यामाहा की यह नीके तीन कलर में मार्केट में उपलब्ध है, जिसमे मेटालिक डीप रेड, मेटालिक ब्लैक और सालिड ग्रे कलर के ऑप्शन है। इन तीनों बाइक की कीमत की बात करे तो मेटालिक ब्लैक वाले वेरिएंट की किंमत मार्केट में 1.18 लाख रुपये एक्स शोरूम मे मिलती है और बाकी दोनों वेरिएंट 1.23 लाख रुपये एक्स शोरूम मे मिलती है।
यह भी पढे:-