RVNL Share Price: अगर आपको पता होगा तो रेलवे का एक शेयर इस साल काफी तेजी में है और अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देकर मालामाल कर रहा है। यह शेयर रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का है, जो इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। मंगलवार को आरवीएनएल के शेयर 5.57 प्रतिशत के उछाल के साथ 163 रुपये के लेवल पर पहुच गए। कंपनी का यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई पर पहुच गया है।
वही अगर सोमवार की बात करे तो यह शेयर 17.22 प्रतिशत के उछाल आया है। 2023 के सालभर में इस रेलवे के शेयर ने 136.32 प्रतिशत की तेजी आई है और वही पिछले एक साल की बात करे तो RVNL का शेयर 391.65 प्रतिशत उपर चढ़ चुका है। वही पिछले पांच दिनों की बात करे तो यह 21 प्रतिशत उछला है और 6 महीने में 140 प्रतिशत की तेजी के साथ ऊपर चढ़ चुका है।
RVNL Share Price की तेजी की बात करे तो यह एक खबर की वजह से आई है। जिसमे कंपनी नें एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा करते हुए बताया है की कंपनी की वार्षिक आम बैठक 27 सितंबर 2023 को होने वाली है। इसके साथ ही कंपनी को हाल ही में मध्य गुजरात वीज कंपनी लिमिटेड के तरफ से 322.08 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है। जिसमे RVNL को यह ऑर्डर 31 महीने के समय में पूरे करना है।
ब्रोकरेज कंपनी ने RVNL Share Price के बारें में क्या राय दी है यह जानते है। चतुरमोहता नें कहा है की आरवीएनएल के शेयर 175 रुपये के लेवल तक जा सकते है। शेयर में काफी तेजी देखि जा रही है। डेली चार्ट की बात करे तो RVNL Share 167.70 रुपये के लेवल पर रेसीटन्स के साथ ओवेरबॉट किया गया है।
यह भी पढे:-
- इस कंपनी को ₹1275 करोड़ का मिला काम, खबर सुनकर निवेशक हुए खुश
- इस शेयर के होने जा रहे है 5 टुकड़े, हो चुका है ऐलान
- 30 रुपए का शेयर 900 रुपये के पार पहुचा, 3 साल में 3000% देकर निवेशकों को कर दिया मालामाल
- इस कंपनी को ₹8300 करोड़ के ऑर्डर मिलते ही शेयर रॉकेट बन गए
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।