आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बारेमे बताने वाले है, जिसकी धमाकेदार एंट्री से निवेशक मालामाल हुए है। हम बात कर रहे है बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के IPO की, जिसके शेयर 180 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुए है। Basilic Fly Studio के आईपीओ के शेयर 97 रुपये पर शेयर मार्केट में अलॉट हुए थे। फिर कंपनी के शेयर 271 रुपये पर लिस्ट हुए। यानि की जिस निवेशक ने इस आईपीओ पर दाव लगाया था उनको हर एक शेयर पर 174 रुपये का मुनाफा हुआ है। लिस्टिंग के बाद Basilic Fly Studio के शेयर NSE SME प्लेटफ़ॉर्म पर लगभग 1 प्रतिशत की तेजी दिख रही है।
जो भी निवेशक Basilic Fly Studio के आईपीओ पर दाव लगाने वाले थे वह 1 लॉट पर दाव लगा सकते थे। कंपनी के आईपीओ के एक लॉट में 1200 शेयर उपलब्ध थे। जिसकी वजह से निवेशकों को हर एक शेयर पर 174 रुपये का मुनाफा हुआ है। वही अगर 1200 शेयर हा हिसाब लगाए तो निवेशकों को लगभग 2.08 लाख रुपये का लाभ हुआ है।
Basilic Fly Studio आईपीओ ओपन होने के बाद इसपर पूरे 358.60 गुना दाव लगाए है। रिटेल कोटा का 415.22 गुना सब्सक्रिब हुआ है।
यह भी पढे:-
- सिर्फ 1 एग्रीमेंट और शेयर बने रॉकेट, भाव 100 रुपये से कम
- इस शेयर में पैसा लगाते तो एक साल में होता डबल, अब बटने जा रहा है 5 टुकड़ों में
- इस कंपनी के शेयर ने 33000% का दिया रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा
- 1 शेयर पर 33 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है ये सरकारी कंपनी, सितंबर में है रिकार्ड डेट
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।