Rail Vikas Nigam Share Price: अगर आप भी रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam Share) कंपनी के शेयर के निवेशक है या निवेश करने की सोच रहे है तो आपके लिए बहुत अच्छी खुशखबरी है। कंपनी को फिरसे 100 करोड़ रुपये भी ज्यादा का ऑर्डर मिल चुका है, जिसकी वजह से शेयरों ने बुलेट ट्रेन जैसी स्पीड पकड़ ली है। 1 अगस्त को रेल विकास निगम के शेयरों मे 2 प्रतिशत की तेजी देखि है। यह शेयर बीएसई पर 125.80 लेवल पर खुले और देखते ही देखते 126.55 रुपये के लेवल पर पहुच गए।
300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की किंमत के मिले ऑर्डर (Rail Vikas Nigam Share Price)
31 जुलाई 2023 को शेयर बाजारों को दी हुई जानकारी के अनुसार Rail Vikas Nigam ने बताया है की उनको जबलपुर एरिया मे 2 काम मिले है। जिसमे एक काम की किंमत 149 करोड़ बताई है और दूसरे की 181 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही आपको बता दे की पिछले हफ्ते ही रेल विकास निगम को 1000 करोड़ की ऑर्डर मिले थे।
कंपनी ने ऑफ फॉर सेल ल चुकी है (RVNL OFS)
कंपनी ने ऑफ फॉर सेल को पिछले हफ्ते ओपन किया था। इस ऑफ फॉर सेल के जरिए सरकार ने अपनी हिस्सेदारी को कंपनी मे कम कर दिया है। Rail Vikas Nigam ने ऑफ फॉर सेल की किंमत 119 रुपये प्रति शेयर रखी थी। तबसे यह शेयर 6 प्रतिशत चढ़ चुका है।
कंपनी ने दिया शेयर बाजार मे दमदार प्रदर्शन
पिछले 6 महीने मे Rail Vikas Nigam के शेयरों ने 70 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। वही अगर पिछले एक साल की बात करे तो कंपनी के शेयर ने 300 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न देकर निवेशको को मालामाल कर दिया है।
यह भी पढे:-
- इस छोटे शेयर ने निवेशको को बना दिया मालामाल, एक महीने मे ढाई गुना कर दिया पैसा
- 4 अगस्त को आ रहा है इस कंपनी का IPO, 1000 रुपये के पास होगी लिस्टिंग
- 373 रुपये का शेयर टूटकर 18 रुपये पर आ गया
- 3 रुपये का शेयर बन गया 1200 रुपये का, 25000 के बना दिए 1 करोड़
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।