हर साल बहुत से निवेशक स्टॉक मे निवेश करते रहते है। ऐसे मे किसको फायदा होता है तो किसको नुकसान। ऐसेही एक रेल्वे का शेयर रेल्वे विकास निगम ने निवेशकों को तीन गुना प्रॉफ़िट दिया है। रेल्वे का यह शेयर एक साल मे 34 रुपये से बढ़कर 104 रुपये हुआ है। जिसमे बहुत से निवेशक मालामाल हुए है।
रेल्वे विकास निगम का शेयर की किंमत पिछले साल 26 अप्रैल 2023 को 34.75 रुपये पर ट्रैड कर रहा था। ऐसेमे बहुत से लोगों ने इस शेयर मे निवेश किए थे। जिससे 26 अप्रैल 2023 को यह शेयर 104.75 रुपये पहुच गया है। इस तरह से यह शेयर एक साल मे तीन गुना बढ़कर निवेशकों को 200 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
रेल्वे विकास निगम का शेयर बीते हुए एक महीने मे 57 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। मार्केट एक्सपर्ट ने बताया की यह शेयर 120 रुपये तक जा सकता है। फिर भी निवेशकों ने 98 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर रखे है। रेल विकास निगम यह भारतीय रेल्वे की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह कंपनी रेल्वे के बहुत से कामों को करती है। इस कंपनी ने हाल ही मे रूस के साथ मिलकर 200 वंदे भारत ट्रेन बनाने के लिए बोली लगाई है।
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।