Small Cap Stock Under ₹50: शेयर मार्केट में छोटे स्टॉक भी धमाल मचा रहे है। ऐसा ही एक स्टॉक आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (IRB Infrastructure Developers) में काफी तेजी का रुख चल रहा है। मार्च 2023 के लास्ट तक यह शेयर 22.50 रुपये के लेवल पर पहुचकर अच्छा रिटर्न दे रहा है। 50 रुपये से भी कम भाव वाला यह शेयर 55 प्रतिशत का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल बना रहा है। पिछले एक महीने में ही यह शेयर 35 प्रतिशत चढ़कर 35 रुपये के लेवल पर पहुच गया है।
IRB Infrastructure Developers के शेयर की बात करे तो यह आज सोमवार को 2.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 35 रुपये पर बंद हुए है। यह लेवल इंट्राडे का हाई लेवल है। IRB Infrastructure Developers यह कमपनी हाईवे सेकर में काम करती है, जो भारत की प्रमुख और सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड मल्टीनेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है।
वही अगर IRB Infrastructure Developers शेयर के बारेमे बात करे तो यह शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर उपलब्ध है। इसका मार्केट कैप लगभग 20,641.30 करोड़ रुपये है और इसका वर्तमान में बिजनेस वॉल्यूम 3,32,21,955 है। सोमवार को यह शेयर तेजी दिखाकर 35 रुपये पर पहुच है। वही IRB Infrastructure Developers के 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो 35 रुपये ही है और इसके 52 हफ्ते के लो की बात करे तो यह 19.81 रुपये पर है।
यह भी पढे:-
- इस 97 रुपये वाले IPO लिस्टिंग हुई 270 रुपये के पार, निवेशकों को कर दिया पहले ही दिन मालामाल
- सिर्फ 1 एग्रीमेंट और शेयर बने रॉकेट, भाव 100 रुपये से कम
- इस शेयर में पैसा लगाते तो एक साल में होता डबल, अब बटने जा रहा है 5 टुकड़ों में
- इस कंपनी के शेयर ने 33000% का दिया रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।