Tata Group Share: टाटा ग्रुप के शेयर बहुत तेजी से ग्रो कर रहे है। ऐसी ही टाटा का ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) नें मल्टीबैगर रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह शेयर 3 रुपये के भाव से बढ़कर 3300 रुपये के पार पहुच गया है। इस दौरान कंपनी के शेयर ने 100000 प्रतिशत सेभी ज्यादा का रिटर्न दिया है। तो आज हम इस लेख में आपको Titan Share Price के बारेमे बताने वाले है।
1 लाख के बने 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा
टाइटन कंपनी के शेयर की बात करे तो इस शेयर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 1 अगस्त 2003 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 3.15 रुपये पर थे, जो अब 18 सितंबर 2023 को बीएसई पर 3347.45 रुपये पर पहुच गए है। इस दौरान कंपनी के शेयर ने 1,05,000 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और अपने निवेशकों को करोडपती बनाया है।
अगर किसी निवेशक नें 1 अगस्त 2023 को टाइटन के शेयर में 1 लाख रुपये भी लगाए होते तो अब उनकी वैल्यू 10.62 करोड़ रुपये बन जाती और वे करोड़पति बन जाते।
झुनझुनवाला फैमिली के पास है 4 करोड़ से भी ज्यादा शेयर
जून 2023 तिमाही के शेयर होल्डिंग्स पैटर्न के हिसाब से देखा जाए तो रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 4,75,95,970 शेयर है। यानि वह 5.36 प्रतिशत की हिस्सेदार है। इसके पहले मार्च 2023 तिमाही में उनके पसस 5.29 प्रतिशत की ही हिस्सेदारी थी, लेकिन उन्होंने बादमे जून तिमाही में 6 लाख शेयर टाइटन के ज्यादा खरीद लिए जिसकी वजह से उनकी हिस्सेदारी बढ़ गई।
रेखा झुनझुनवाला को हुआ एक दिन में 460 करोड़ रुपये का फायदा
रेखा झुनझुनवाला को सिर्फ एक ही दिन में 460 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। शुक्रवार के दिन टाइटन कंपनी के शेयर 3250.45 रुपये पर बंद हुए थे। वही फिर सोमवार के दिन कंपनी के शेयर बीएसई पर 3347.45 रुपये के लेवल पर पहुच गए है। इस दौरान सिर्फ एक ही दिन में कंपनी के शेयर में 97 रुपये का उछाल देखने को मिला है। जिस वजह से रेखा झुनझुनवाला के पास अभी के समय में टाइटन के 4,75,95,970 शेयर है तो 97 रुपये की एक तेजी से उनको 460 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
यह भी पढे:-
- इस सरकारी बैंक को हुआ मुनाफा तो शेयरों में भी आने लगा उछाल
- इस कंपनी को 197 करोड़ का ऑर्डर मीलते ही शेयर ने पकड़ी तेजी, 14 रुपये पर पहुचा भाव
- यह कंपनी देने जा रही है 100 रुपये का डिविडेंड, शेयर में आया उछाल
- यात्रा ऑनलाइन के आईपीओ ने की शेयर मार्केट में जबरदस्त एंट्री
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।