Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इस 50 रुपये किंमत वाले शेयर 22000% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल

Multibagger Stock Return: शेयर मार्केट में ऐसी बहुत से स्टॉक है, जिन्होंने अपने निवेशकों मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक है, जिसने पिछले 5 सालों में 22000 प्रतिशत कर रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हम बात कर रहे है राज रेयॉन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries) के बारेमे, जिसके शेयर का भाव वर्तमान में 50 रुपये पर है। इसके अलावा ऐसे और भी स्टॉक्स है, जिन्होंने 1 साल के दौरान अपने पोजिशनल निवेशकों की 1000 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

एक साल Raj Rayon Industries ने कितना रिटर्न दिया है?

Raj Rayon Industries शेयर के एक साल के रिटर्न की बात करे तो इस शेयर नें पिछले एक साल में 200 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है और वही पिछले एक महीने की बात करे तो यह 18 प्रतिशत नीचे गिर चुका है।

इन स्टॉक नें निवेशकों को कर दिया मालामाल

अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने वाली कंपनियों की बात करे तो रितेश प्रॉपर्टिज एन लिमिटेड के शेयरों नें 4100 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वही दूसरी कंपनी आरआरआईएल लिमिटेड के शेयरों की तो यह 3963 प्रतिशत ऊपर चढ़े है। इसके अलावा लॉयज इंजीनियरिंग के शेयर नें 2534 प्रतिशत और अग्रवाल फॉर्चून के शेयर ने 2254 प्रतिशत का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को खुश कर दिया है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment