Stock Of The Month: शेयर मार्केट मे ऐसे कंपनी के शेयर होते है जो निवेशको को मालामाल बना देते है। ऐसे ही एक शेयर टीआईएल का शेयर है, जिसने सिर्फ एक महीने मे ही निवेशको को पैसा ढाई गुना से भी ज्यादा बन गया है। TIL के शेयर ने सिर्फ पिछले एक महीने मे मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस समय यह स्टॉक 157 प्रतिशत की तेजी के साथ 277.35 रुपये के लेवल पर पहुच गया।
TIL ltd एक स्माल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 264.95 करोड़ रुपये है। यह ट्रेडिंग क्षेत्र मे काम करती है। यह शेयर लगातार पिछले 4 दिनों से 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा रहा है। अगर पिछले 5 दिनों की बात करे तो इस शेयर ने 21 प्रतिशत की तेजी देखि गई है।
टीआईएल कंपनी के शेयरो ने पिछले एक महीने मे निवेशको का पैसा ढाई गुना से भी ज्यादा कर दिया है और 157 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है। अगर आप इस शेयर मे पिछले महीने 107.95 रुपये के भाव से एक लाख रुपये भी निवेश करते तो अब उनकी वैल्यू 2.57 लाख रुपये बन जाती।
पिछले 6 महीने मे टीआईएल कंपनी के शेयरों ने 65 प्रतिशत का रिटर्न दिया हु और पिछले एक साल मे इस शेयर ने 189 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल पहले यह शेयर 95.95 रुपये पर था जो अब बढ़कर 264.95 रुपये बन गया है।
शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करे तो 277.35 रुपये है और इसके 52 हफ्ते के लो की बात करे तो या 81.76 रुपये पर है। Stock Of The Month
यह भी पढे:-
- 4 अगस्त को आ रहा है इस कंपनी का IPO, 1000 रुपये के पास होगी लिस्टिंग
- 373 रुपये का शेयर टूटकर 18 रुपये पर आ गया
- 3 रुपये का शेयर बन गया 1200 रुपये का, 25000 के बना दिए 1 करोड़
- इस 33 पैसे वाले छोटे शेयर ने दिया 1600% का मल्टीबैगर रिटर्न
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।