ये स्टॉक चढ़ सकता है 3% तक, डिलर्स ने करवाई इन दो स्टॉक मे बाइंग

कुछ दिनों से निफ्टी 18000 के लेवल के पास घूम रहा है। L&T, ITC, RIL और TCS जैसे शेयर बहुत मजबूती से मार्केट मे खड़े है। इसके साथ ही बैंक शेयर मे थोड़ी कमजोरी दिख रही है। बैंक के शेयर मे ज्यादा जोश नहीं दिख रहा। इसके साथ ही डिलर्स ने सिंजिन और आरती इंडस्ट्रीज़ के स्टॉक मे बंपर खरीदारी करवाई है। जिसकी वजह इन दो स्टॉक मे कुछ दिनों मे 3% तक उछाल देखने को मिल सकता है।

SYNGENE

आज डीलिंग रूम्स मे डिलर्स ने अपने क्लाइंट्स को आज सिंजिन का स्टॉक खरीदारी करने की सलाह दी। डिलर्स ने इस स्टॉक मे BTST मे खरीदारी करने की सलाह दी है। इस शेयर मे नई खरीदारी हुई है, जिसकी वजह से इसका ओपन इंटरेस्ट 15% तक बड़ा है।

आरती इंडस्ट्रीज़

डिलर्स ने आरती इंडस्ट्रीज़ का भी स्टॉक खरीदने की सलाह दी है, जिसकी वजह से इसका ओपन इंटरेस्ट 19% बड़ा है।

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Rate this post

Leave a Comment