Remedium Lifecare Ltd Share: कम समय में अच्छा मुनाफा देने वाली कंपनी रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड ने अपने निवेशकों को अमीर बना दिया है। इस साल में महज 8 महीने में कंपनी के शेयर ने 3,129% से भी अधिक का रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयर 49 रुपये से चढ़े तो सीधे 1,608.90 रुपये के लेवल पर पहुच गए। शुक्रवार को Remedium Lifecare Ltd Share के शेयर 1,608.90 रुपये के लेवल पर जाकर बंद हुए है। 8 महीने मे निवेशकों के 1 लाख रुपये के 33 लाख बना दिए।
स्टॉक को 2 हिस्सों में बटने का हुआ ऐलान
फार्मास्युटिकल कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर को अब 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में विभाजित करने का ऐलान किया है। कंपनी ने इससे पहले कंपनी ने 9:5 के रेशीयो के हिसाब से बोनस शेयर देने का ऐलान किया था, जिसकी एक्स डेट 28 जुलाई को रखी गई थी। अब कंपनी के स्टॉक को स्प्लीट करने के लिए 1 सितंबर की एक्स डेट रखी गई है।
क्या करती है कंपनी (Remedium Lifecare Ltd Share)
रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड कंपनी यह भारत में और विदेशों में सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री के बिक्री और कारोबार करने का काम करती है। इस Remedium Lifecare Ltd कंपनी की शुरुवात साल 1988 में हुई थी। कंपनी एपीआई मइंटर्मीडिएट्स और एपीआई ट्रेडिंग में लगने वाले बहुत से कच्चे माल का प्रदान करती है। जैसे टेल्यूरियम ऑक्साइड, ग्रिग्नार्ड रीजेंट, सेलेनियम मेटल पाउडर, आयोडिन, आदि जैसे कच्चे माल का सप्लाई करती है।
यह भी पढे:-
- 2.5 रुपये का सस्ता शेयर 86 रुपये का बन गया
- 2500 रुपये से लुढ़ककर 168 रुपये पर आया इस शेयर का भाव
- इस 1 रुपये के शेयर में 149000% की आई तेजी, 1500 के पार पहुचा मल्टीबैगर स्टॉक
- Best Stock To Buy: इन 6 स्टॉक्स पर लगाये आज दाव
Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।