New Tata Tiago Electric Car: दोस्तों जैसे-जैसे देश में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे है, वैसे ही लोगों का भी ईवी के लिए क्रेज बढ़ते जा रहा है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों को देख अब सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ अपना रुख मोड रहे है। ऐसे में कही सारे कंपनिया भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर रहो है। ऐसे एक जानकारी सामने आणि है की टाटा कंपनी ने अपनी नई टाटा टियागो ईवी का लेटेस्ट अपडेट वर्जन को लॉन्च किया है, जिसमे और भी ज्यादा आधुनिक फीचर्स भर-भरके दिए है और 315 किमी की जबरदस्त रेंज भी डी है, जो एक बार फूल चार्ज करने पर चलेगी। तो चलिए जानते है इसके बारेमे पूरी डिटेल्स से।
New Tata Tiago Electric Car में मिल रही 315KM की धांसू रेंज
टाटा कंपनी अपनी नई टाटा टियागो ईवी में 19.2kWh की पावरफूल बैटरी दे रही है, जिसको सिर्फ एक बार फूल चार्ज करने पर 315 किलोमीटर की रेंज देने का दावा कंपनी करती है। रेंज के मामले में यह कार इस सेगमेंट कारो को टक्कर देती है।

मिलते है आधुनिक फीचर्स
टाटा की टियागो ईवी के फीचर्स की बात अकरे तो इसमे चारों टायरों में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। इसके साथ ही टीजर के मुताबिक कार में 7 इंच को टचसक्रिन डिस्प्ले, ऑटो एयर कन्डीशनिंग, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल, मल्टी मोड रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, आदि जैसे कही सारे फीचर्स इस कार में देखने को मिलेंगे।

कम किंमत में मिलेगी नई टियागो ईवी
कंपनी ने इस कार को 10 लाख रुपये के अंदर के कम बजट में इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जिसमे कही सारे आधुनिक फीचर्स और जबरदस्त रेंज देखने को मिलती है। अगर आपको यह कार लेनी है तो आप अपने नजदीकी टाटा शोरूम में जाकर खरीद सकते है।
यह भी पढे:-
- अगले महीने आ रही Honda Activa Electric Scooter, मिलेगी 280KM की जबरदस्त रेंज
- MG की यह इलेक्ट्रिक कार 2.30 लाख रुपये हुई सस्ती, सिंगल चार्ज में 461KM की देती है रेंज
- टोयोटो Fortuner के पसीने छुड़ाने आ रही है निस्सान की भौकाली कार
- Tata-Mahindra को टेंशन देने Skoda ला रही है नई इलेक्ट्रिक SUV
- मात्र 16,617 रुपये में इस दिवाली घर लाए Tata Tiago EV को