Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

₹10,000 की लागत में शुरू करे ये बंपर कमाई वाला बिजनेस, घर पर कोई नहीं देगा बेरोजगारी का ताना – Small Business Idea

Small Business Idea: अगर आप घर पर खाली फुकट बैठे है और कुछ भी कमाई नहीं कर रहे है तो आज हम आपके लिए एक Unique Business Idea 2023 लेकर आहे है। इस बिजनेस को शुरू करके आपको कभी पैसों की कमी नहीं होगी। यह बिजनेस आयडिया खासकर हाउसवाइफ के लिए है। सिर्फ 10 हजार रुपये की लागत लगाकर आप इससे बंपर कमाई कर सकते है। तो चलिए जानते है इस Small Business Idea के बारेमे।

क्या है बिजनेस आयडिया (Small Business Idea)

आज हम आपके लिए जो बिजनेस आयडिया लेकर आए है वो फूड सर्विसिंग का बिजनेस आयडिया है। जिसे कम लागत में हर कोई शुरू कर सकता है। इस बिजनेस की डिमांड सबसे ज्यादा शहरों में होती है। आजकल बहुत से लोग अपना काम, जॉब या पढ़ाई के लिए बाहर रहते है। ऐसे लोगों को ज्यादातर खाना बनाना नहीं आता या उनके पास टाइम नहीं रहती है तो वह फूड सर्विसेज से महीने का खाना लगवा लेते है, जिसे हम मेस (Mess) या टिफिन सर्विस के नाम से भी जानते है। अगर आप यह व्यवसाय शुरू करते है तो आसानी से आप बंपर कमाई कर सकते है। तो चलिए जानते है Food Servicing Business Idea के बारेमे।

₹10,000 की लागत में बंपर कमाई (Investment)

अगर आप यह व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे है तो आपको शहर में बहुत से कस्टमर मिल जाएंगे जो दूर दूर से आकार रूम करके रहते है। यह बिजनेस आप घरसे ही शुरू कर सकते है और कस्टमर को टिफिन के माध्यम से सर्विस दे सकते है। इस बिजनेस को ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं होती। आप मात्र 10,000 रुपये लगाकर इसको शुरू कर सकते है और महीने 50,000 से 1,00,000 रुपये तक कमा सकते है। यह आपके काम और आपके पास कितने कस्टमर है उसपर निर्भर होता है।

ऐसे शुरू करे इस बिजनेस को

अगर आप टिफिन सर्विस को शुरू करना चाहते है तो आपको सबसे पहले खाना बनाना सीखना होगा और खाना स्वादिष्ट भी होना चाहिए, जिससे आपका कस्टमर बना रहे। फिर आपको कुछ कस्टमर ढूँढने पड़ेंगे और महीने के हिसाब से उनको टिफिन सर्विस देनी होगी। आपको इसके लिए खुदके टिफिन दे सकते है या कस्टमर को खुद खरीदने को बोल सकते है। मार्केट में टिफिन सर्विस की किंमत 2500 रुपये से लेकर 3500 रुपये महिना प्रति व्यक्ति चालू है। जिसमे सुबह और शाम 2 टाइम का खाना बनाके देना होता है। इस बिजनेस के लिए 3 या 4 डब्बों वाले स्टील के टिफिन बेहतर हो सकते है।

खाने मे आप एक टाइम टेबल बना सकते है, जिससे आपको पता रहेगा की आज यह सब्जी बनानी है। हर दिन अलग अलग खाना दे, जिससे कस्टमर निराश ना हो। खाने मे आप चावल, सब्जी, दाल और 3 या 5 रोटिया दे सकते है। ऐसे आप बिजनेस करके लाखों रुपये महीने के कमा सकते है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment