Tiger 3 Release Date In Hindi: सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ का रिलीज होने का इंतजार फैंस बहुत दिनों से कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हुआ और फिल्म के ट्रेलर के जरिए रिलीज डेट का भी अनाउन्स हो चुका है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी का भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा टाइगर 3 में शाहरुख खान और जूनियर एनटीआर भी कैमियो रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे। तो चलिए जानते है इस फिल्म के रिलीज डेट और ट्रेलर के बारेमे।
इस दिन होगी टाइगर 3 रिलीज (Tiger 3 Release Date In Hindi)
फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर ऑफिसियली रिलीज हो चुका है और वही से इसकी रिलीज डेट का भी अनाउन्स कर दिया है। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ को 12 नवंबर 2023 को दिवाली के दिन पूरे देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। यह फिल्म सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि तेलगु और तमिल भाषा में भी रिलीज होने वाली है।
टाइगर परिवार की रक्षा करेगा या देश की, देखे ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर में हमे देखने को मिल रहा है की इमरान हाशमी जबरदस्त विलेन का किरदार करते हुए नजर आ रहे है। टाइगर के परिवार और देश दोनों को खतरे में डाला है और ऐसे मे टाइगर को चुनना है की वह देश की रक्षा करेगा या अपने परिवार की करेगा। कहानी का ट्विस्ट भी इसके बाद ही शुरू हो जाएगा, जिसके टाइगर किसीको फोन करते हुए नजर आएगा और मदत के लिए किसीको बुलाते हुए दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही टाइगर के वाइफ का किरदार जोया याने कटरीना कैफ कर रही है, जो दुश्मनों को धूल चटा रही है।
‘टाइगर 3’ को समझना है तो पहले करना होगा यह काम
यह फिल्म एक स्पाइ एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी को समझना है तो आपको इसके पहले टाइगर जिंदा है, पठान और वॉर फिल्म को देखना पड़ेगा। क्योंकि यह फिल्म इन तीनों फिल्म का मिलन है, जिसके बाद ही आपको इसकी पूरी कहानी समझ आएगी।
फिल्म में दिखेंगे यह कलाकार
सलमान खान के साथ टाइगर 3 में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। इसके साथ ही कटरीना कैफ टाइगर की वाइफ का किरदार निभाते हुए नजर आएगी। इसके अलावा कैमियो के रोल में शाहरुख खान और जूनियर एनटीआर भी दिखाई दे सकते है।
यह भी पढे:-
- Big Boss 17 का प्रोमो में खुल गया राज, दिखे 5 कंफर्म प्रतियोगी की पहली झलक
- अक्षय कुमार ‘मिशन रानीगंज’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई अपना कमाल, पहले दिन बस इतना कमाया
- फुकरे 3 ने दूसरे दिन किया शानदार कलेक्शन, द वैक्सीन वॉर को छोड़ दिया पीछे
- Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 1: साउथ में नहीं चला पाई कंगना रनौत अपना जादू
- अनुपमा के होते कपाड़िया हाउस पर कब्जा करेगी मालती देवी, बिगड़ जाएगा वनराज का मानसिक संतुलन