Top 5 Electric Scooters: भारत मे जबसे इलेक्ट्रिक कार, बाइक, स्कूटर्स लॉन्च हो रहे है, तबसे लोगों मे EV तरफ बहुत क्रैज़ बढ़ रहा है। ऐसे मे लोग पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशान होकर इलेक्ट्रिक स्कूटर की और अपना कदम बढ़ा रहे है। तो आज हम आपको इस लेख मे Top 5 Electric Scooters के बारेमे बताने वाले है, जिसके फीचर्स, रेंज, बैटरी लाइफ अच्छी होगी और किंमत भी जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है।
5 सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Top 5 Electric Scooters)
अगर आप 5 सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारेमे ढूंढ रहे है तो हम आपको इस लेख मे इनके ही बारेमे बताने वाले है। इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के बहुत फायदे होते है। यह बैटरी द्वारा बनाई होती है, जिसकी वजह से यह हानिकारक गैसेस का उत्सर्जन करके पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करती है। इसके साथ ही पेट्रोल डिजेल से जितना प्रदूषण होता है, उतना प्रदूषण यह इलेक्ट्रिक गाड़िया नहीं करती। तो चलिए जानते है Top 5 Electric Scooters के बारेमे।
Hop Electronic Scooter
अगर इस कंपनी के सबसे कम किंमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडेल की बात करे तो Hop Electronic LYF है, जिसकी किंमत मार्केट मे लगभग 75000/- रुपये है। और सबसे महेंगे मे Hop Electronic OXO है, जो लगभग 1,65,000/- रुपये मे मिल जाता है। इस स्कूटर मे फीचर्स, कलर्स और माइलेज दमदार और आकर्षित है।

Bounce Infinity E1
बाउन्स इंफिनिटी ई1 (Bounce Infinity E1) इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो यह दो वेरिएंट्स के साथ आती है और 5 कलर ऑप्शन मे मार्केट मे उपलब्ध है। इस स्कूटर के किंमत की बात करे तो यह लगभग 55,114 रुपये मे मिल सकती है। Bounce Infinity E1 स्कूटर की मोटर 1.2kW (2bhp) की पावर जनरेट करती है। ब्रेकिंग सिस्टम अच्छी बनाने के लिए इस स्कूटर के आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्की ब्रेक डीए है, जिसमे CBS (Combi-Braking System) दी है।
Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की BLDC मोटर 83Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ ही स्कूटर के 48V39Ah की बैटरी को फूल चार्ज होने मे लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है और एक बार फूल चार्ज होने पर 85 किमी की दूरी तय करती है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है की यह स्कूटर 65 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है।

Hero Electric Optima CX
Hero Electric Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो यह बाजार मे आपको लगभग 62,355 रुपये के शुरुवाती किंमत मे मिल सकती है। इस स्कूटर मे फीचर्स के साथ लुक और डिजाइन भी अच्छी दी है।

Ola S1 Air
भारतीय बाजार मे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री ओला कंपनी के स्कूटर की हुई है, जिसमे Ola S1 Air भी शामिल है। इस स्कूटर के प्राइस की बात करे तो यह एक्स शोरूम मे 99,999 रुपये मे मिल जाएगी। इस स्कूटर मे 3kW की पावरफूल बैटरी दी है, जिसको एक बार फूल चार्ज करने पर 101 किमी की रेंज देती है। Ola S1 Air की टॉप स्पीड 90 kmph है और इसको घर पर फूल चार्ज होने मे 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

Okinawa Ridge Plus
Top 5 Electric Scooters ढूंढ रहे है तो आपके लिए Okinawa Ridge Plus स्कूटर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह एक सुंदर आकर्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर मे बहुत अच्छा माइलेज देखने को मिलता है। Okinawa Ridge Plus मे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।

निष्कर्ष
आज हमने इस लेख मे Top 5 Electric Scooters के बारेमे जाना है। इन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर मे से आप किसी भी एक स्कूटर को खरीद सकते है। तो आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स मे बताए और अपने दोस्तों को शेयर कीजिए।
यह भी पढे:-