Top 5 Thriller Web Series: दोस्तों जबसे ओटीटी प्लेटफॉर्म इंडिया मे आया है तबसे वेब सीरीज काफी प्रचलित है। लॉग अब ज्यादा तर वेब सीरीज देखना पसंद करते है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सभी तरह की वेब सीरीज उपलब्ध है, जैसे हॉरर, रोमांटिक, कॉमेडी, थ्रिलर, मिस्ट्री, सस्पेंश, आदि जैसी वेब सीरीज से OTT Platform भरा पड़ा है। तो आज हम आपको इस लेख में ऐसे कुछ Top 5 Thriller Web Series के बारें में बताने वाले है, जिसे देख हर वक्त सस्पेंस से भरा हुआ दिखाई देगा।
थ्रीलर और सस्पेंस से भरी हुई 5 वेब सीरीज (Top 5 Thriller Web Series)
अगर आपको सस्पेंस और थ्रिलर वेब सिरीज देखना पसंद है तो हम इस लेख में ऐसे 5 वेब सीरीज के बारें मे बताएंगे, जिसमे थ्रिल और सस्पेंस की कभी कमी नहीं होगी। इन वेब सीरीज को देखते वक्त आप कभी अपनी चेयर को छोड़के नहीं जाओगे। तो चलिए जानते है Top 5 Thriller Web Series के बारें में।
#1 The Family Man
थ्रिलर वेब सिरिज पसंद करने वालों के लिए दी फैमिली मैन वेब सीरीज को देखना चाहिए। इस वेब सीरीज के दो सीरीज आ चुके है और दोनों बहुत अच्छी है। नाम से ही पता चलता है की यह एक फॅमिली के ऊपर बेस्ड है, पर यहा का थ्रिलर और सस्पेंस देख आप खुश हो जाओगे। इसमे मनोज वजपाई लीड रोल मे है।
#2 Gun and Gulaabs
हाल ही मे रिलीज हुई वेब सीरीज गंस एण्ड गुलाब एक अफीम स्मगलर की कहानी है। जिसमे राजकुमार राव और दुलकर सलमान जैसे कलाकार काम करते है। राज और डिके के निर्देशन मे बनी यह सीरीज मे हर चीजे देखने को मिलेंगे। इस सीरीज को देख आपको लगेगा की 90s के जमाने आ चुके है।
#3 पाताललोक
इस लिस्ट मे सबसे ज्यादा सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई वेब सीरीज पाताललोक है, जो हर वक्त कोई न कोई सस्पेंस क्रियट करेगी। इस वेब सीरीज मे एक हत्या के प्रयास का मामला की कहानी दिखाई गई है। वेब सीरीज का निर्माण अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन द्वारा हुआ है।
#4 दिल्ली क्राइम
Top 5 Thriller Web Series के लिस्ट में यह दिल्ली क्राइम वेब सीरीज एक मर्डर लुटपाट से भरी हुई है। जिसमे आपको बहुत से थ्रिलर सीन्स देखने को मिलेंगे। इस वेब सीरीज को Netflix OTT Platform पर जाकर देख सकते है। इसमे दिल्ली मे एक हाई प्रोफाइल जुर्म की छानबीन की कहानी दिखाई गई है। सीरीज मे शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और आदिल हुसैन जैसे कलाकार शामिल है।
#5 Mirzapur
पंकज त्रिपाठी की यह फेमस वेब सीरीज काफी लोगों को पसंद आई है और सोशल मिडीया पर इस वेब सीरीज ने बवाक मचाके रखा है। इस वेब सीरीज मे पंकज त्रिपाठी के साथ दिव्येंदु शर्मा, अली फजल जैसे बड़े कलाकार शामिल है। इस वेब सीरीज के अबतक दो सीजन आ चुके है और तीसरे की तयारी चालू है। Top 5 Thriller Web Series
यह भी पढे:-