Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Kala Web Series: काला वेब सीरीज का रिलीज हुआ जबरदस्त ट्रेलर, इस दिन आएगी OTT पर

Kala Web Series: दोस्तों अगर आपको क्राइम थ्रीलर वेब सीरीज देखना पसंद है तो आपके लिए खुसखबरी है। अविनाश तिवारी की अपकमिंग वेब सीरीज “काला” का ट्रेलर ऑफिसियली रिलीज हो चुका है। अब लोगों को सीरीज का ट्रेलर इतना पसंद आया है की लॉग सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। यह वेब सीरीज रोमांचक के साथ साथ क्राइम, सस्पेंस और थ्रिल से भरी हुई है। जिसको 15 सितंबर को Disney+ हॉटस्टार पर रिलीज कीया जाएगा।

थ्रिल और सपेन्स से भरा है “काला” का ट्रेलर ( Kala Web Series Release Date)

अविनाश तिवारी की नई सीरीज काला की बात करे तो यह एक थ्रिलर, सस्पेंस से भरी हुई वेब सीरीज है, जिसमे अविनाश तिवारी एक IB अधिकारी का काम करते है। ट्रेलर में देख सकते है की अविनाश एक बिजनेस मैन नमन आर्य की पोल खोलने की योजना बनाते है, जिसका असली काम रिवर्स हवाला का होता है। इस काला वेब सीरीज में अविनाश तिवारी के साथ रोहन विनोद मेहरा, निवेधा पेथूराज, जीतीं गुलाटी, हितेन तेजवाणी, ताहेर शब्बीर, आदि जैसे कलाकार शामिल है। यह वेब सीरीज 15 सितंबर 2023 को Disney+ Hotstar पर रिलीज होने वाली है।

सीरीज को लेकर अविनाश ने क्या कहा

अविनाश तिवारी की अपकमिंग वेब सीरीज “काला” में वो एक आईबी अधिकारी (IB Officer) का रोल प्ले कर रहे है। उन्होंने कहा है की, “हम अक्सर कहानियों में डूब जाते है। काला वेब सीरीज ने मुझे भ्रष्टाचार और शक्ति के एक नए लेवल पर परिचीत कराया है। वास्तव में इस वेब सीरीज ने मुझे हिलाकर रख दिया है।”

फैंस का बढ़ेगा क्रेज

फैंस को यह वेब सीरीज का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आया है। इस वेब सीरीज में भूषण कुमार भी अपना OTT डेब्यू किया है। इसके साथ ही ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की ‘दुनिया को अपने कब्जे में करना है, तो मुट्टी को कस लो’।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment