TVS Apache RTR 310 Review: टीवीएस की नई बाइक अपाचे आरटीआर भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसकी प्राइस 2.42 लाख रुपये एक्स शोरूम में रखी है, जिसके बारेमे एक्स्पर्ट्स नें रिव्यू दिया है। तो आईए जानते है इस बाइक को खरीदना चाहिए या नहीं, या यह ओवर्प्राइस हो जाएगी।
TVS Apache RTR 310 Review
बात करे इस स्पोर्टी गाड़ी की तो इसकी बैंकोक के शहरी जंगल में और थाईलैंड में टेस्टिंग हो चुकी है। यहा से परीक्षण के दौरान कुछ जानकारी दी है,जिसके बारेमे हम आज इस लेख में जानने वाले है। जिसके बाद आप खुद ही डिसाइड करेंगे की टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 आपके लिए बेहतर और वैल्यू फॉर मनी है या नहीं।
इस बाइक में RTR310 का स्ट्रीट फाइटर संस्करण देखने को मिलता है। इसका सबसे ज्यादा अच्छी बात की जाए तो शानदार डिजाइन और किंमत है, जिसके वजह से यह और भी बेहतरिन हो जाती है। इसमे ऐसे फीचर्स दिए गए है, जो इस सेगमेंट के अन्य टू-व्हीलर में नहीं मिलते है।
लुक और डिजाइन में है खास
अगर आप इस गाड़ी को खुदके आखों से चारों तरफ से देखेंगे तो आप इससे आकर्षित हो जाएंगे। खास कर इसको कोने से देखेंगे तो पहली नजर में भी पसंद आ जाएगी। इसके अलावा इसका कही-कही से स्टाइल KTM 390 Duke और Ducati Streetfighter V4 जैसा ही दिखाई देता है। एक्स्पर्ट्स ने कहा की है की यह बाइक इस सेगमेंट में सभी को पसंद करने लायक है।
इसके हैंडलबार की फिनिशिंग एक नंबर की है, जिससे इसमे खराब पैनल गैप और खड़खड़ाहट देखने को नहीं मिलती है। सामने से इसको देखे यो एलईडी हेडलाइट के साथ कातिलाना लुक दिखता है। यह तीन कलर आर्सेनल ब्लैक, सेपांग ब्लू और फ्युरी येलो में आती है।
मिलते है आकर्षक फीचर्स
टीवीएस की इस RTR 310 में काफी सारे जबरदस्त फीचर्स मिलते है। जैस इसमे कॉर्नरिंग एबीएस, व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर लिफ्ट शमन, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमिट कंट्रोल, कूलिंग और हीटिंग फ़ंक्शन के साथ सीट्स, आदि जैसे शानदार पैकेज देखने को मिलते है।

इसके अलावा इसमे 5 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 5 राइड मोड, एलईडी लाइट, गो प्रो कंट्रोल, ब्लूटूथ स्मार्ट कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, स्मार्ट हेलमेट डिवाइस कनेक्टिविटी यह सब फीचर्स इस गाड़ी दिए जाते है।
दिया है दमदार का इंजन
आरटीआर 310 बाइक में 312cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9700rpm पर 35.5bhp की पावर और 6650rpm पर 28.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक्स्पर्ट्स ने इसका परफॉरमेंस जबरदस्त है बताया है। इसमे अच्छी मिड रेंज के साथ टॉप एंड का प्रदर्शन भी अच्छा दिया है।

यह भी पढे:-
- ओला के छक्के छुड़ाने आई यह भौकाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, देती है 130KM रेंज
- मात्र 16,617 रुपये में इस दिवाली घर लाए Tata Tiago EV को
- सिंगल चार्ज पर 315KM की धांसू रेंज देती है Tata की यह EV
- अगले महीने आ रही Honda Activa Electric Scooter, मिलेगी 280KM की जबरदस्त रेंज
- 7 साल के वारंटी के साथ मिल रही ये 145KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर