TVS iQube Electric Scooter: दोस्तों देश मे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री काफी तेजी से चल रही है। बहुत से लोग Electric Scooter खरीद रहे है। ऐसे मे 8 से 9 महीने TVS कंपनी ने अपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को भारतीय बाजार मे लॉन्च किया था। जिसके अबतक 1.5 लाख यूनिट्स से भी ज्यादा सेल हो चुके है। इस स्कूटर को मार्केट मे ग्राहक बहुत पसंद कर रहे है, जिसकी वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री मे तेजी दिख रही है। तो चलिए जानते है ऐसी क्या बात है TVS iQube Electric Scooter मे, जो इतने लोग खरीद रहे है।
इस वजह सेलिंग मे है तेजी (TVS iQube Electric Scooter)
अगर हम इस TVS iQube Electric Scooter के बिक्री की तेजी का अनुमान लगाए तो इसमे एक बार फूल चार्ज करने पर 140km की रेंज मिलती है, जिस कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी बिक रही है। TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार मे 3 वेरिएंट्स मे लॉन्च किया था। यह तीनों वेरिएंट्स लोगों को काफी पसंद आए है। इस सकूटर मे पावर देने के लिए BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है।
हाल ही मे केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल सब्सिडी को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री पर प्रभाव पदा है। अगर यह सब्सिडी और भी जारी रहती तो इस स्कूटर की और भी ज्यादा सेल्स देखने को मिलते है। अब ग्राहक TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम कीमत मे खरीद सकते इसके लिए कंपनी हर मुमकिन कोशिश कर रही है।
इतने शहरों मे खुल चुका है टच पॉइंट
टीवीएस कंपनी आने ग्राहकों के टच मे रहने के लिए भारत मे बहुत से शहरों मे टचपॉइंट खोल चुकी है और यह जारी ही है। अबतक कंपनी ने 140 शहरों मे 200 से भी ज्यादा टचपॉइंट खोल चुकी है। कंपनी अपने कस्टमर जोड़ने के लिए और भी ज्यादा शहरों मे टचपॉइंट खोलने वाली है। ऐसा करने से ग्राहकों की हर समस्या का समाधान कंपनी करेगी और उनकी आवश्यकता के अनुसार गाड़ी का निर्माण करेगी।
यह भी पढे:-