TVS Motor: टीवीएस मोटर ने अपनी एक दमदार बाइक TVS Jupiter ZX Drum को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खतम हुआ। दमदार लुक और डिजाइन के साथ TVS Jupiter ZX Drum मे स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी दी है, जिसकी वजह से कनेक्टिविटी सुविधाओ को और बढ़ाता है। इसके साथ ही यह स्कूटर मार्केट मे सात वेरिएंट्स मे आती है। तो चलिए जानते है TVS Jupiter ZX Drum के बारें मे पूरी जानकारी।
TVS Jupiter ZX Drum स्कूटर की शुरुवाती किंमत
TVS Jupiter ZX Drum वेरिएंट्स की शूरवाती किंमत की बात करे तो यह 73,240 रुपये एक्स शोरूम मे आती है। इसके टॉप वेरिएंट्स की बात करे तो यह 89,648 रुपये एक्स शोरूम मे आती है। इसके पहले Jupiter ZX सिर्फ डिस्क ब्रेक के विकल्प मे आती थी, जिसकीं किंमत 84,468 रुपये एक्स शोरूम मे थी।
TVS Jupiter ZX स्कूटर की खास बाते
TVS Jupiter ZX के नए वेरिएंट्स मे बहुत से खास बाते है, जिसकी वजह से इस स्कूटर को खरीदना चाहिए। TVS Jupiter ZX मे मोबाईल चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमे डीजीटल मीटर और स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ की टेक्नोलॉजी दी है। स्कूटर का लुक आकर्षक बनाने के लिए यह दो कलर मे आती है, जो ऑलिव गोल्ड और स्टारलाइट ब्लू मे आती है।
TVS Jupiter ZX के दमदार फीचर्स
TVS Jupiter ZX स्कूटर मे एक पावरफूल इंजन दिया है, जो 109.7 सीसी का का है। यह अपने सेगमेंट मे बढ़िया इंजन है। इस सिंगल सिलेंडर इंजन मे 7.8hp पावर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। TVS Jupiter ZX स्कूटर के फ्रन्ट मे टेलिस्कापिक फोर्क्स दिया है और पीछे रियर मे मोनोशॉक सेटअप सस्पेंशन दिया है। इसकी वजह से आप ऊबड़ खाबड़ खड्डे वाली जगहों से भी आरामदायक राइड कर सकते है। लंबे सफर के लिए यह स्कूटर बहुत ही आरामदायक होने वाली है।
TVS Jupiter ZX स्कूटर मे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट और वॉयस असिस्ट दिया है। सीट के नीचे 33 लीटर का स्पेस मिलता है, जिसमे आप अपने समान रख सकते है। इसके साथ ही यह 5.1 लीटर ईंधन टैंक के साथ आती है और 12 इंच पहिये दीए जाते है। 765 मिमी की ऊंचाई के साथ इस TVS Jupiter ZX स्कूटर को कोई भी चला सकता है।
TVS Jupiter ZX Drum वेरिएंट्स मे ड्रम ब्रेक सिस्टम दी है, जिससे इसकी ब्रेकिंग बेहतर निकलकर आती है। भारतीय बाजार मे ग्राहकों के लिए टीवीएस जुपिटर ZX ड्रम वेरिएंट एक बेहतर स्कूटर हो सकती है।
यह भी पढे:-