Upcoming Toyota Car: टोयोटा कंपनी ने कुछ महीने पहले देश मे अर्बन क्रूजर हाईराइडर और इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च किया था। अब रिपोर्ट से यह पता चला है की जल्दी ही टोयोटा कंपनी अपनी नई कार टोयोटा कोरोला क्रॉस को लॉन्च होने की तैयारी चालू है। यह कार महिंद्रा की एक्सयूवी 700 को सीधे टक्कर देगी। इस टोयोटा की नई एसयूवी मे 2.640mm का व्हेलबेस देखने को मिलेगा। यह नई टोयोटा कोरोला क्रॉस 7 सीटर कार टिएनजी-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

ऐसे दिख सकती है नई एसयूवी
गोबल मार्केट मे यह 5 सीटर वाली कार मे व्हीलबेस 2.640mm का दिया गया है। वही अब 7 सीटर कार मे यह बढ़के 150mm तक मिल सकता है।
ऐसा होगा नया डिजाइन
टोयोटा की नई कार कोरोला क्रॉस 7 सीटर एसयूवी मे फ्लेक्सबल सीट देखने को मिल सकती है, जिनको पीछे मोडा जा सकता है। इस कार मे इलेक्ट्रिक टेलगेट देखने को मिलेगा। तीसरी लाइन मे आसानी से एंट्री करने के लिए पीछे के दरवाजे लंबे होंगे। पिछले लाइन मे एक बड़ा ग्लास एरिया देखने को मिल सकता है।
पावरफूल इंजन देखने को मिल सकता है
इस टोयोटा की नई कार मे इंजन मे दो विकल्प देखने को मिल सकता है। इस कार मे 172bhp की पावर आउट्पुट देने वाला 2.0 लीटर का नैचरल पेट्रोल इंजन और एक 186bhp के आउट्पुट वाला सेल्फ चार्जिंग का एक स्ट्रॉंग हाइब्रिड तकनीक क 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकते है।
यह कार देगी एक्सयूवी 700 को टक्कर
यह कार भारत मे लॉन्च होने के बाद एक्सयूवी को सीधे टक्कर दे सकती है। टोयोटा कोरोला क्रॉस मे डीजल और पेट्रोल दोनों का विकल्प देखने को मिलता है और यह कार 7 सीटर मे आती है। इसमे फीचर्स बहुत से देखने को मिलेंगे। जैसे सैफ्टी मे ADAS सुरक्षा सिस्टम देखने को मिलेगी।