Vivo Y78+ (T1) Edition: अगर आप कोई 5जी स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है और आपको वीवो के स्मार्टफोन पसंद आते है तो वीवो ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोनए Vivo Y78+ (T1) Edition को बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके पहले साल के शूरवात में कंपनी कर्व्ड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर वाला Vivo Y78+ को लॉन्च किया था। अब इसके T1 एडीशन को लॉन्च कर दिया है। दोनों मोबाईल के स्पेसिफिकेशन में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। इस नए स्मार्टफोन मे भी 120Hz का OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, साथ में प्रोसेसर भी वहीच दिया है। तो चलिए जानते है Vivo Y78+ (T1) Edition के किंमत, फीचर्स, बैटरी, डिस्प्ले, कैमरा के बारेमे।
Vivo Y78+ (T1) Edition Smartphone
वीवो का यह स्मार्टफोन Vivo Y78+ का अपडेटेड वर्ज़न है, जिसको T1 इडिशन कहा जाता है। हाल ही में लॉन्च हुआ इस फोन मे दमदार फीचर्स, बैटरी बैकअप और कैमरा दिया गया है। अगर आप 20.000 की रेंज में कोई 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो Vivo Y78+ (T1) Edition स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। तो चलिए जानते है वीवो वाई 78+ टी1 एडीशन के स्पेसिफिकेशन के बारेमे।
Vivo Y78+ (T1) Edition का डिस्प्ले
डिजाइन की बात करे तो Vivo Y78+ (T1) Edition स्मार्टफोन का डिजाइन Vivo Y78+ स्मार्टफोन जैसा ही दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
वीवो वाई 78+ टी1 एडीशन की बैटरी
यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी पैक के साथ आता है, 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस बैटरी को फूल चार्ज करने के बाद यह स्मार्टफोन एक दिन का बैटरी बैकअप देने मे सक्षम है।
Vivo Y78+ (T1) Edition रैम और स्टोरेज
रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमे 8जीबी + 128जीबी/256जीबी का ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
वीवो वाई 78+ टी1 एडीशन का प्रोसेसर
पेरफ़ॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आप हर टास्क को बिना रुके पूरा कर सकते है।
Vivo Y78+ (T1) Edition का कैमरा
कैमरा की बात करे तो इसमे 50MP का प्राइमेरी कैमरा के साथ 2MP का प्रोर्ट्रेट लेंस दिया है। यह एक डुअल कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है। इसके साथ ही सेल्फ़ी निकालने और विडिओ कॉल के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
वीवो वाई 78+ टी1 एडीशन के फीचर्स
फीचर्स में यह स्मार्टफोन दमदार होने वाला है। या स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है, जिसमे ओरिजिनओएस 3 स्क्रीन के साथ दिया गया है। यह डुअल 5G सिम को सपोर्ट करता है। साथमे यह वाई-फाई 802.11AC, GPS, यूएसबी-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, और 3.5 एमएम का औडियो जैक दिये गए है।
Vivo Y78+ (T1) Edition Price
किंमत की बात करे तो Vivo Y78+ (T1) Edition दो वेरिएंट्स के साथ आता है। जिसमे 8GB+128GB वेरिएंट की किंमत 1599 युआन मलतब लगभग 18,000 रुपये में आता है और 8GB+256GB वेरिएंट 1799 युआन मतलब लगभग 20,000 रुपये की किंमत में आता है।
यह भी पढे:-