ग्लोबल मार्केट गिरने के बाद भी घरेलू मार्केट मे तीसरे दिन भी तेजी देखने को मिली 

लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ Sensex 60,300 पर क्लोज़ हुआ और निफ्टी 17,800 के पार चला गया

आज के दिन Sensex 170 पॉइंट पाज़िटिव देखने को मिला और वही निफ्टी मे भी 44 पॉइंट की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 0.28 प्रतिशत यानि 169.87 पॉइंट की मजबूती देखने को मिली है

वही दूसरी और एनएसई मे निफ्टी मे 0.25 प्रतिशत यानि 44 पॉइंट की तेजी देखने को मिली है

आजके दिन सेंसेक्स मे 21 शेयर हरे कैन्डल मे बंद हुए है, जिसमे पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, लार्सन एंड टूब्रो, HCL और इंडसइंड बैंक टॉप 5 गेनर मे रहे है।

वही दूसरी और सेंसेक्स मे 9 शेयर लाल कैन्डल के साथ बंद हुए है, जिसमे NTPC, Reliance, कोटक बैंक, फिनसर्व अरु बजाज फाइनैन्स यह टॉप 5 लूज़र मे आए।

इसी तरह शेयर मार्केट की जानकारी जानने के लिए हमारे WhatsApp Group को जॉइन करे

Next: रियल एस्टेट की यह कंपनी देने जा रही है 1 पर 1 बोनस शेयर