अगर आपका मन 7 सीटर कार लेने का है, लेकिन ज्यादा बजट की वजह से आप 7 सीटर कार ले नहीं सकते तो आपको परेशान होनी की जरूरत नहीं है

आज मै आपको ऐसे कुछ कार के विकल्पों के बारे मे बताने जा रहा हु, जिससे आपका 7 सीटर कार लेने का सपना 10 लाख के अंदर पूरा हो  जाएगा. 

रेनॉल्ट ट्रीबर भारत मे मिलने वाली सबसे सस्ती 7 सीटर कार मे से एक है, जिसको 4.91 लाख रुपये के शूरवाती किंमत मे आप खरीद सकते है।

रेनॉल्ट ट्रीबर 999 सीसी का इंजन के साथ आती है और इसके 10 न वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे। इस कार 4 स्टार की सैफ्टी रेटिंग मिली है, इसीलिए सुरक्षा के मामले मे अच्छी कार है

7 सीटर मे दूसरे नंबर आती मारुति अर्टीगा कार है, जिसकी प्राइस 8.41 एक्स शोरूम है। इसमे पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्प देखने को मिलते है

इस 7 सीट कार की लिस्ट मे तीसरे नंबर पर आती है महेन्द्रा बोलेरो। इस कार की शुरुवाती किंमत 9.85 लाख से शुरू होती है, जिसमे आपको सैफ्टी के बहुत से फीचर्स देखने को मिलते है। 

चौथे नंबर पर आती है किया कारेंस कार, इस कार को तीन इंजन के विकल्पों के साथ खरीद सकते है। इस कार की प्राइस एक्स-शोरूम मे 9.59 लाख रुपये शुरू होती है

पाचवे नंबर पर आती है महिंद्रा कंपनी की बोलेरो निओ है, जो अपने डिजाइन और फीचर्स से ग्राहकों को आकर्षित करती है। इस कार की किंमत एक्स-शोरूम मे 9.29 लाख रुपये है। 

10 लाख के बजट मे मिलने वाली 7 सीटर की कार की लिस्ट मे आपको जो भी कार पसंद वो आप देख सकते है।