मिर्च की खगेटी करने के लिए काही बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है, जैसे मिट्टी, सिंचाई, सही किस्म
लागत की बात करे तो एक हेक्टर मे मिर्च की खेती करने के लिए आपको 2.5 से 3 लाख रुपये का खर्च आ सकता है।
मिर्च की खेती करने के लिए आपको सही किस्म का भी चयन करना पड़ता है, जैसे मगधीरा, अर्का मेघना, अर्का श्वेता, काशी सुर्ख जैसी उन्नत किसमे का इस्तेमाल कर सकते है
मगधीरा हाइब्रिड किस्म की मिर्च एक हेक्टर मे 250 से 300 क्विंटल की फसल की पैदावार होती है, इसीलिए किसान इस किस्म की खेती ज्यादातर करते है
प्रॉफ़िट की बात करे तो 300 क्विंटल की फसल से आपको 12 से 15 लाख का प्रॉफ़िट हो सकता है और आप अच्छा मुनाफा काम सकते है
मिर्च की खेती मे ज्यादा फायदा देखकर बहुत से लोग अपना हाथ आजमा रहे है पर सही जानकारी न होने की वजह से कोई कोई ही किसान सफल हो पाते है