इस कार की 1 लाख मे प्री-बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और इसकी कीमतों की घोसना अगले साल ऑटो एक्सपो 2022 मे की जाएगी
Hyundai Ioniq 5 की प्री-बुकिंग करने के लिए आप हुंडई कंपनी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर बुक किया जा सकता है
Ioniq 5 भारतीय बाजार मे हुंडई कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जिसको 2023 मे लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले Kona EV को लॉन्च किया गया था
इस कार मे सुपर फास्ट 350KW DC चार्जर दिया है, जिसकी मदत से Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कर को सिर्फ 18 मिनट मे ही 10 से 80 प्रतिशत चार्ज कीया जा सकता है
यह हुंडई का नया इलेक्ट्रिक कार का भारतीय बाजार मे एक नया फ्लैग्शिप मॉडेल होगा, जिसे लोकल लेवल पर असेम्बल कर सकते है
Ioniq 5 हुंडई कंपनी के नया प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉडुलेर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाई गई है
पावर की बात करे तो इस कार के इलेक्ट्रिक मोटर 214 bhp और 350Nm का पीक टॉर्क प्रोडूस करता है