अगर आपने किसी स्टॉक मे निवेश कीया है और आपको जितना प्रतिशत मुनाफा चाहते थे उतना हो चुका है तो जल्दी प्रॉफ़िट बुकिंग करना चाहिए। बहुत से निवेशक प्रॉफ़िट बुकिंग नहीं करते है
शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमाना है तो कभी भी किसी टिप्स या सोशल मीडिया के भरोसे ना रहे हमेशा खुदकी सुने और खुद ही रिसर्च करके निवेश करे
बहुत से निवेशक स्टॉप लॉस लगाए बिना शेयर मे बने रहे रहते है, इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। हमेशा स्टॉप लॉस को फॉलो करे
अगर कोई पैनिक सिचूऐशन आती है तो हम डर की वजह से शेयर बेच देते है, हमेशा खुदकी रिसर्च और अपने स्टडी पर भरोसा रखे
अगर कोई शेयर 500 रुपये से 300 रुपये आ गया है तो आपको कभी भी गिरते शेयर को खरीदना नहीं चाहिए। ऐसेमे वो शेयर 300 से 100 भी हो सकता है और 10 रुपये भी हो सकता है
अगर किसी कंपनी मे घाटा चल रहा है तो ऐसे कंपनी के शेयर को खरीदने से बचे
एक बार मे भारी कमाई होगी ऐसे सोचकर कभी भी निवेश नहीं करना चाहिए, शेयर मार्केट एक जोखिम से भरा हुआ है