अगर आप शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो आपको इस वेब स्टोरीज मे बताए हुए 10 गलतिया करने से बचना होगा

कभी भी गलत शेयरो का चुनाव ना करे, हमेशा ही शेयर का चुनाव करने के पहले उसकी सारी जानकारी पता करे, उसके बाद ही शेयर मे निवेश करे

इसी तरह शेयर मार्केट की जानकारी जानने के लिए हमारे WhatsApp Group को जॉइन करे

अगर आपने किसी स्टॉक मे निवेश कीया है और आपको जितना प्रतिशत मुनाफा चाहते थे उतना हो चुका है तो जल्दी प्रॉफ़िट बुकिंग करना चाहिए। बहुत से निवेशक प्रॉफ़िट बुकिंग नहीं करते है

शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमाना है तो कभी भी किसी टिप्स या  सोशल मीडिया के भरोसे ना रहे हमेशा खुदकी सुने और खुद ही रिसर्च करके निवेश करे

बहुत से निवेशक स्टॉप लॉस लगाए बिना शेयर मे बने रहे रहते है, इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। हमेशा स्टॉप लॉस को फॉलो करे

अगर कोई पैनिक सिचूऐशन आती है तो हम डर की वजह से शेयर बेच देते है, हमेशा खुदकी रिसर्च और अपने स्टडी पर भरोसा रखे

अगर कोई शेयर 500 रुपये से 300 रुपये आ गया है तो आपको कभी भी गिरते शेयर को खरीदना नहीं चाहिए। ऐसेमे वो शेयर 300 से 100 भी हो सकता है और 10 रुपये भी हो सकता है

अगर किसी कंपनी मे घाटा चल रहा है तो ऐसे कंपनी के शेयर को खरीदने से बचे

एक बार मे भारी कमाई होगी ऐसे सोचकर कभी भी निवेश नहीं करना चाहिए, शेयर मार्केट एक जोखिम से भरा हुआ है

इसी तरह शेयर मार्केट की जानकारी जानने के लिए हमारे WhatsApp Group को जॉइन करे

Next Stories: यह फार्मा कंपनी देने जा रही है 377 रुपये तक डिविडेन्ड