IIM CAT Result 21 दिसम्बर 2022 को डिक्लेर हो चुका है

 जो भी उम्मीदवार ने CAT 2022 की परीक्षा दी है, वो अब आईआईएम के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर  CAT 2022 Score Card चेक करके रिजल्ट देख सकते है

आईआईएम की ऑफिसियल वेबसाइट iimcat.ac.in यह है, इसपर आप अपना लॉगइन आइडी और पासवर्ड देकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते है

आइडी और पासवर्ड वही इस्तेमाल करे जो आपने CAT 2022 का फॉर्म को रजिस्ट्रेसन करते व्यक्त दिया था

आईआईएम मे उम्मीदवार का चयन उनके स्कोर कार्ड के अंकों पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उनको दाखिल मिल जाएगा। 

अगर आपका आईआईएम मे सिलेक्शन नहीं होता है तो आप गैर-आईआईएम मे दाखिला ले सकते है

IIM CAT 2022 की परीक्षा 27 नवंबर 2022 को कंप्युटर पर अनलाइन द्वारे हुई थी, उसमे 2.55 लाख उम्मीदवार ने आवेदन किया था और 2.22 उम्मीदवार परीक्षा मे बैठे थे

IIM CAT Result 2022 को आप अपने मोबाईल फोन और लैपटॉप मे भी आसानी से देख सकते है 

CAT Result 2022 कैसे देखे जानने के लिए यहा क्लिक करे