एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट के चहितों के लिए खुशखबरी है, भारत मे पहला Apple Store की शुरुवात हो चुकी है। पहला एप्पल स्टोर मुंबई मे शुरू हो चुका है।
मुंबई के बाद दिल्ली मे एप्पल स्टोर ओपन होने वाला है। मुंबई के Apple Store को Apple BKC कहा जाएगा, यह स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मे ओपन हुआ
भारत के पहले Apple Store का इनोग्रेशन एप्पल के सीईओ टिम कूक ने 18 एप्रिल 2023 को मुंबई मे हुआ
कंपनी ने मुंबई के Apple Store की फ़ोटोज़ जारी कर दिए है, जिसमे Apple Store की कही सारी फ़ोटोज़ देखने को मिलेंगी
अभितक आप जहासे एप्पल के प्रोडक्ट खरीदते थे वो एप्पल के रिसेलर्स से खरीदते थे, पर अब भारत मे एप्पल का खुदका अपना स्टोर होगा
एप्पल के आधिकारिक स्टोर से आपको कही सारे फायदे मिलेंगे, यहा से आपको एक अच्छी सर्विस मिलेगी और बहुत से ऑफर्स् का भी फायदा मिलेगा
इस स्टोर मे एप्पल का आधिकारिक स्टाफ रहेगा, जिसकी वजह से सर्विस एक्सपिरिएन्स अच्छा होगा, इसके लिए कंपनी ने 100 लोगों का स्टाफ को हाइर किया है
यह 100 लोगों टीम ग्राहकों से 20 से भी ज्यादा भाषा मे बातचीत करने मे सक्षम है
रिपोर्ट के मुताबिक इस स्टोर का एक महीने का किराया 42 लाख रुपये है, जो मुंबई मे स्थित है