शेयर मार्केट मे अगर अच्छेसे कैलकुलेशन किया जाए तो छोटा भी पेनी स्टॉक निवेशक को करोड़पति बना देता है

आज मै आपको ऐसेही एक पेनी स्टॉक के बारेमे बताऊँगा जिसमे निवेशकों ने 2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से इन्वेस्ट करके 1 लाख के 12 करोड़ बनाए

दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) इस केमिकल कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर से सीधे 1800 रुपये के आकडे को पर किया और निवेशकों को अच्छा रिटर्न  दिया

11 अप्रैल 2003 को दीपक नाइट्राइट का शेयर बीएसई मे 2.85 रुपये था और अब यह 2023 मे मंगलवार को 1858.75 तक चला गया

जिसने भी 2003 मे इस शेयर मे निवेश किया होगा उसको 2.85 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 35087 शेयर मिले होंगे

उसके बाद दीपक नाइट्राइट कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर 1:1 रेशीयो के हिसाब से दिए थे, जिससे यह संख्या बढ़कर 70175 हुई

अब यह 24 अप्रैल 2023 को स्टॉक बीएसई पर 1839.20 रुपये की किंमत पर बंद हुआ, ऐसे मे इस शेयर की किंमत 12.90 करोड़ रुपये हुए

इसी तरह शेयर मार्केट की जानकारी जानने के लिए हमारे WhatsApp Group को जॉइन करे

इस शेयर पिछले सात साल मे 2500 फीसदी का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है

दीपक नाइट्राइट यह एक केमिकल कंपनी है, जिसके प्लांट गुजरात, महराष्ट और तेलंगाना मे स्थित है

Next: ग्लोबल मार्केट गिरने के बाद भी घरेलू मार्केट मे तेजी देखने को मिली