पठान ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर लगा दी है आग, 4 साल के बाद शाहरुख वापस आते ही फिल्म पठान हर दिन इतिहास रचती जा रही है 

फिल्म रिलीज होने के पहले इस फिल को बायकॉट करने की मांग लोगों ने की थी और रिलीज के बाद लोगों का इस फिल्म के लिए और भी ज्यादा क्रैज़ बढ़ रहा है

पठान सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन मे बनी हुई एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसमे शाहरुख खान लीड रोल प्ले कर रहे है और जॉन अब्राहम विलन का किरदार निभा रहे है

पठान ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले मे KGF 2 और Bahubali मूवी के भी रिकार्ड तोड़के एक नया रिकार्ड अपने नाम कायम किया है

पठान सबसे तेजी से 4 दिन मे 200 करोड़ का आखड़ा पार करने वाली मूवी बनी है, बाहुबली मूवी को 200 करोड़ कमाने 6 दिन लगे थे और KGF 2 को 5 दिन लगे थे

रिपोर्ट के मुताबिक पठान ने पहले दिन 57 करोड़ का कलेक्शन किया था, गुरुवार को  70 करोड़ का, शुक्रवार को 39.25 करोड़ का और शनिवार को 55 करोड़ का कलेक्शन किया है

पठान लगातार इतिहास बना रही है। रविवार के छुट्टी कर दिन इस मूवी यानि की 5 वे दीन 65 करोड़ की कमाई करके एक नया इतिहास बनाया है। इसी तरह 5 दिनों मे पठान ने 276 करोड़ की कमाई की है। 

पठान मूवी 25 जनवरी, बुधवार को रिलीज हुई थी, इसको 26 जनवरी की छुट्टी मिली और उसके बाद शनिवार और रविवार भी मिला है। एक्सीडेंट वीकेंड फायदा इस फिल्म को मिला है