देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors 2023 मे सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Punch EV को लॉन्च करने वाली है

Tata Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक कार की शुरुवात Nexon EV के साथ की थी। उसके बाद तिगोर और टियागो के इलेक्ट्रिक वर्ज़न पेश कीये। 

All Pic Credit: https://cars.tatamotors.com/

कार की लुक और डिजाइन बात करे तो, इस कार को नया लुक दिया जा सकता है। इसके अलावा, इसके पेट्रोल वर्ज़न के फीचर्स से ज्यादा फीचर्स देखने को मिल सकते है। 

TATA Punch EV को ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो टाटा की इस प्लेटफॉर्म पर आधारित पहली ईवी होगी

इस कार मे 25 kWh की बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जो एक बार चार्ज करने पर 250 से लेकर 300 किमी की दूरी आसानी पार कर सकती है

इस कार मे फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया, जिससे यह कार कुछ ही देर मे चार्ज होगी और आपको ज्यादा इंतज़ार भी नहीं करना पड़ेगा

TATA Punch EV की एक्स शोरूम मे किंमत 10 लाख तक हो सकती है, लॉन्च के बाद इस कार की प्राइस का खुलासा होगा

टाटा पंच ईवी का सीधा मुकाबला XUV400 ईवी के साथ हो सकता है, पर यह कार लॉन्च के बाद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है

ऐसेही कार की वेब स्टोरीज देखने के लिए यहा क्लिक करे