इस वेबस्टोरी मे मै आपको ऐसे कंपनी के बारेमे बताने वाला हु जिसने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है

बोनस शेयर के साथ ही यह कंपनी हर एक शेयर पर 2 रुपये डिविडेन्ड भी देने का फैसला किया है

मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर 1:1 रेशीयो के हिसाब से देने का ऐलान किया है

बोर्ड ने बोनस शेयर के साथ ही 2 रुपये डिविडेन्ड देने को भी मंजूरी मिल चुकी है

कंपनी का बोनस शेयर और डिविडेन्ड देने का उदेश्य यह है की, इससे कंपनी की लिक्विडीटी बढ़ेगी और नए लोगों को निवेश करने के लिए शेयर की प्राइस कम होगी

जो भी नए लोग इस शेयर मे निवेश करना चाहते है वो कर सकते है

इसी तरह शेयर मार्केट की जानकारी जानने के लिए हमारे WhatsApp Group को जॉइन करे

Next: इस 2 रुपये के  स्टॉक ने बनाए 1 लाख के 12 करोड़