टाटा कंपनी 2023 मे टाटा सफारी के साथ साथ 4 इलेक्ट्रिक कार्स को लॉन्च करने वाली है।

2023 मे लॉन्च होने वाली कारों मे टाटा सफारी पेट्रोल, टाटा हैरीअर, टाटा आल्टरोज़ ईवी और टाटा पंच इवी जैसे कार शमिल है।

इन टाटा के चारों कारों का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे, 2023 मे इंतज़ार खत्म हो जाएगा

टाटा सफारी पेट्रोल मे 1.5 लीटर टरबोंचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 160bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है

2023 टाटा हैरीअर मे 2019 मे आई हैरीअर को बहुत से फीचर को अपडेट करके लॉन्च किया जा सकता है

टाटा आल्टरोज़ ईवी अल्फा प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमे पहले की आल्टरोज़ को अपडेट करके 2023 की पहली तिमाही को रिलीज किया जाएगा

टाटा आल्टरोज़ ईवी भारत मे फ़रवरी मे लॉन्च हो सकती है, जिसकी प्राइस 12  से 15 लाख रुपये की रेंज मे लॉन्च होने की उम्मीद है।

टाटा पंच ईवी मे जीपट्रॉन इलेक्ट्रिक इंजन देखने को मिल सकता है, जो 300-350 किमी की रेंज दे सकता है।