Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

घर में बैठके फ्री में रोटिया मत खाओ, इस धंधे को शुरू करके रोज के 1500 कमाओ – Small Business Idea

Small Business Idea: आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आयडिया लेकर आए है, जिसको शुरू करने के बाद आपको घरमे बेरोजगार बैठकर नहीं रहना पड़ेगा। यह बिजनेस वैल्डिंग फेब्रिकेशन का है, जिसमे लोहे के ग्रिल, खिड़किया, गेट, दरवाजे, सीढ़िया, बार, आदि जैसी चीजे वैल्डिंग करके बनाई जाती है। यह बिजनेस की डिमांड भारत मे बहुत है और इसका कॉमपीटीशन भी कम देखने को मिलता है। तो चलिए जानते है इस बिजनेस के बारेमे।

वेल्डिंग फेब्रिकेशन व्यवसाय के बारेमे (Welding Fabrication Small Business Idea)

वैल्डिंग फेब्रिकेशन के बिजनेस अगर आप शुरू करते है तो आपको इसमे काफी ज्यादा मुनाफा होने वाला है। आजकल इस बिजनेस से बनने वाले प्रोडक्टस की डिमांड देश मे काफी ज्यादा बढ़ रही है। देश में काफी सारे घर, बिल्डिंग, मॉल, गोदाम, आदि जैसे बहुत सी जगह पर लोहे से बनी हुई चीजों का उपयोग किया जाता है। Welding Fabrication Business Idea को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 50 हजार से 70 हजार रुपये की आवश्यकता होगी। तो चलिए जानते है इस बिजनेस के बारेमे डिटेल्स में।

यह भी पढे:- नोकरी के साथ पार्ट टाइम काम करने के लिए ये बिजनेस सही है, महीने के 50000 होगी कमाई

वैल्डिंग फेब्रिकेशन का व्यवसाय कैसे शुरू करे

अगर आप वैल्डिंग फेब्रिकेशन के व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहे है तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको खुद वैल्डिंग का काम सीखना होगा और चीजें बनानी भी सिखनी होगी। अगर आप यह नहीं सीखते तो कोई वेल्डर को रख सकते है, लेकिन आप खुद सीखे रहे तो इस व्यवसाय को अच्छेसेचला सकते है।

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी जगह देखनी होगी जहा आप अपनी दुकान लगा सकते है। जैसे कोई भीड़ भाड़ वाली या मार्केट वाली जगह पर शुरू कर सकते है।

कितनी होगी लागत (Ivestments)

लागत की बात करे तो इसमे आपको लगभग 50,000 से लेकर 70,000 रुपये का खर्चा आ सकता है। इसमे आपको वैल्डिंग मशीन, वैल्डिंग रॉड, लोहे काटने की मशीन, ड्रिल मशीन, कचा माल, ग्राइडींग मशीन जैसे चीजों को खरीदना होगा। इसमेही दुकान किराया भी आएगा और बाकी सामान का भी आएगा।

कितनी होगी कमाई (Profits)

कमाई की बात करे तो आप कोनसे लेवल पर इस व्यवसाय को शुरू कर रहे है और कितने प्रोडक्ट सेल कर रहे है इसपर डिपेंड होता है। अनुमान लगाया जाए तो आप इस व्यवसाय से 1 लाख से 4 लाख रुपये तक महीने का कमा सकते है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment