WhatsApp Channels Feature Explained: मेटा नें हाल ही में WhatsApp में एक नया फीचर Channels का एड किया है, जिसको भारत के साथ 150 देशों के लिए भी उपलब्ध कराया है। मेटा ने कहा है की इस फीचर्स की वजह से यूजर अब अपने मनपसंद ऑर्गनाइजेशन और सेलिब्रिटीज से जुडने का मौका मिलेगा। इसके साथ उनके रिलेटेड अपडेट्स इस एप में आते रहेंगे। तो चलिए जानते है WhatsApp चैनल फीचर क्या है, व्हाट्सअप चैनल कैसे बनाए इसके बारें मे।
WhatsApp चैनल फीचर क्या है (WhatsApp Channels Feature Explained)
व्हाट्सएप ने हाल ही में इस नए फीचर्स चैनल को लॉन्च किया है, जिसको ब्रोडकोस्ट टूल का इस्तेमाल करके चैनल का उपयोग किया जा सकता है। जो भी यूजर चैनल क्रीऐट करेंगे उनको इससे वन-वे कम्यूनिकेशन करने का ऑप्शन मिलेगा। इसका सीधा अर्थ समझे तो आपको जिस भी सेलिब्रेटीज के बारेमे जानकारी और नए अपडेट्स चाहिए तो आप उसका चैनल को फॉलो कर सकेंगे और जानकारी ले सकेंगे। इस चैनल फीचर्स में आप मैसेज नहीं भेज सकते लेकिन आप इमोजी के माध्यम से रिएक्शन जरूर दे सकेंगे। इसके साथ ही जो भी अपडेट्स आएंगे उसको आप दूसरों को शेयर कर सकेंगे।
WhatsApp चैनल के होंगे नए सेक्शन
जैसे आपको पता ही होगा की व्हाट्सएप ओपन करने के बाद व्हा चैट्स, स्टेटस, कॉल और कम्युनिटीज के सभी के अलग अलग सेक्शन डीए है। मेटा ने जानकारी देते हुए कहा है की वैसे ही सेक्शन अब WhatsApp Channel के लिए भी रहेंगे, जिसमे नए नए अपडेट्स सेक्शन में दिए जाएंगे। चैनल का सेक्शन चैट्स के सेक्शन से बिल्कुल अलग रहने वाले है। अगर आपके पास व्हाट्सएप चैनल का अपडेट अबतक नहीं आया तो कुछ सप्ताह में आ जाएगा।
WhatsApp Channel का फीचर्स ऐसे करे इस्तेमाल
व्हाट्सएप का नया अपडेट चैनल का पाने के लिए आपको अपने एप को अपडेट करना होगा। इसके बाद आपको व्हाट्सएप में चैनल्स का नई टैब Updates की दिखाई देगी। वहा जाकर आप जिसको फॉलो करना चाहते है उसका नाम सर्च करना होगा और उसके चैनल को फॉलो करना होगा। जिसके बाद आपको उस चैनल में आने वाले सभी अपडेट्स आपको Updates के सेक्शन में दिखाई देंगे।
WhatsApp चैनल कैसे बनाए (How To Create WhatsApp Channel)
अगर आप भी अपना WhatsApp Channel शुरू करना चाहते है तो नीचे दी हुए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से चैनल बना सकते है।
- WhatsApp Channel बनाने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सअप को ओपन कीजिए और वहा Updates के टैब पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको ‘+’ ले चिन्ह पर क्लिक करना होगा और New Channel का चुनाव करना होगा।
- फिर Get Started पर क्लिक करना होगा और वहा दिन हुई स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- फिर वहा आपको चैनल का नाम, डिसक्रिप्शन और आइकान लगाना होगा और अपने चैनल का कास्टमाइजेशन करना होगा।
- उसके बाद Create Channel पर क्लिक करना होगा फिर आपका चैनल बनके तयार हो जाएगा।
- इसका लिंक आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है, जिससे वह आपके चैनल से जुड़ेंगे।
यह भी पढे:-