Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Yatra Online IPO: यात्रा ऑनलाइन के आईपीओ ने की शेयर मार्केट में जबरदस्त एंट्री, जानिए प्राइस बैंड, जिएमपी

Yatra Online IPO: अगर आप शेयर मार्केट में आईपीओ पर दाव लगाते है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। आज शुक्रवार को यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ ने शेयर मार्केट में अपना कदम रखा है। Yatra Online IPO 15 सितंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह 20 सितंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी ने इसके 1 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 135 रुपये से 142 रुपये के बीच रखा है।

Yatra Online IPO ने एंकर निवेशकों से गुरुवार को 348 करोड़ रुपये जुटाए है। अगर आप भी Yatra Online IPO में बोली लगाने की सोच रहे है तो आपको इसका एक लॉट लेना होगा जिसमे 105 शेयर मिलेंगे। इस एक लॉट की किंमत कम से कम 14,910 रुपये तक है।

बात करे Yatra Online IPO के बारेमे बात करेत तो QIB के लियए सार्वजनिक निर्गम में 75% शेयर रिजर्व हो चुके है। वही गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 15% तक शेयर आरक्षित है और खुदरा निवेशकों के लिए 10% से ज्यादा का हिस्सा रिजर्व नहीं है। Yatra Online IPO का लॉट साइज़ 105 इक्विटी शेयरों का रखा गया है।

Yatra Online IPO 602 करोड़ रुपये के किंमत वाले शेयर जारी किए जाएंगे। इसमे मौजूदा निवेशक द्वारा और एक प्रमोटर द्वारा 12.2 मिलियन शेयरों तक की बिक्री हो सकती है।

यह भी पढे:-

Disclaimer:- हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त किए गए वित्तीय सलाहकार नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है। हमारा हेतु इस वेबसाईट के द्वारा Share Market से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करना है। अगर आपको किसी Stock मे निवेश करना है तो आप खुदसे Market Research करे या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले।

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment